क्रिकेट

क्रिकेट वर्ल्ड कपः इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय की चोट को लेकर बड़ा अपडेट

Jason Roy हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते हुए बाहर
वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

Jun 25, 2019 / 12:01 am

Patrika Desk

लंदन। क्रिकेट वर्ल्ड कप से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) के लिए बुरी खबर आ रही है। टीम के स्थापित और शानदार फार्म में चल रहे बल्लेबाज जेसन रॉय ( Jason Roy ) विश्व कप का अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।

Hotstar पर ही 10 करोड़ लोगों ने देखा भारत-पाकिस्तान मैच, Twitter पर भी बना रिकॉर्ड

इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मंगलवार को अगला मुकाबला खेलना है। आपको बता दें कि जेसन रॉय पैरों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। जेसन को 14 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोट के कारण ही वे बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे।

शतक जमाने की खुशी में अंपायर जॉए विल्सन से जा टकराए जेसन रॉय

World Cup Record: चेतन शर्मा के बाद दूसरे और विश्व के 9वें हैट्रिक मैन बने मोहम्मद शमी

जेसन रॉय का सोमवार को फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसे वे पास नहीं कर सके। जिसके चलते उन्हें अगले मैच के लिए अनफिट घोषित तक दिया गया। वैसे इंग्लिश टीम जेसन को लेकर कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहता इसलिए उन्हें आराम देना ही बेहतर समझा गया।

सबसे बड़ा ‘शिकारी’ आठ साल बाद खुद बन गया ‘शिकार’

आपको बता दें कि जेसन रॉय चोट के कारण ही अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तो इंग्लैंड को जीत मिली थी लेकिन श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर कर इंग्लैंड टीम को हरा दिया था।

वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि जेसन रॉय भारत के खिलाफ 30 जून को होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट वर्ल्ड कपः इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय की चोट को लेकर बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.