ईसीबी प्रवक्ता ने कहा कि हम निश्चित तौर पर चार दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव के पक्ष में हैं, लेकिन इसे लेकर सावधान भी हैं, क्योंकि हमें पता है कि यह खिलाड़ियों, प्रशंसकों तथा कई अन्य लोगों के लिए भावनात्मक मुद्दा भी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की विरासत को लेकर चिंता भी जताई।
चार दिनी टेस्ट मैच को लेकर आईसीसी दिलचस्पी दिखा रहा है। वह 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से चार दिन के टेस्ट मैच लाने पर विचार कर रहा है। खबरों के अनुसार, आईसीसी के पास ऐसे प्रस्ताव आए हैं कि टूर्नामेंट के लिए जगह बनाया जाए, ताकि घरेलू टी-20 लीग, बीसीसीआई की ओर से जारी द्विपक्षीय कैलेंडर के लिए जगह और टेस्ट सीरीज की लागत आदि जैसे मुद्दों का हल तलाशा जा सके। इसी तरह के और कई मुद्दे हैं, जिस वजह से चार दिन के टेस्ट मैच पर चर्चा हो रही है।
गांगुली ने साधी चुप्पी
इधर चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईसीसी के टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच को कार्यक्रम में शामिल करने के विचार पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि पहले आने दीजिए उसके बाद देखेंगे। इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। देखने के बाद ही उस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।