क्रिकेट

IPL 2025 Auction में नजर नहीं आएगा इंग्‍लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर! आईपीएल छोड़ने का किया फैसला

इंग्लैंड टेस्ट टीम कप्तान बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान होने के नाते और व्यस्त टेस्ट सीजन के चलते उन्‍होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया है।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 11:05 am

lokesh verma

ग्लैंड टेस्ट टीम कप्तान बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान होने के नाते और व्यस्त टेस्ट सीजन के चलते उन्‍होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया है। स्‍टोक्‍स का लक्ष्य पूरे टेस्‍ट सीजन के लिए खुद को फिट और उपलब्ध रखना है। इस सूची में स्टोक्स के साथ इंग्लैंड के कई और खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल ने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते देखा है। हालांकि, उनमें से कुछ अगले सत्र में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।

बेन स्टोक्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने की वजह

बेन स्टोक्स ने अपने करियर की शुरुआत से ही टेस्ट क्रिकेट को अन्य फॉर्मेट से ज़्यादा प्राथमिकता दी है। इंग्लैंड के सामने एक महत्वपूर्ण टेस्ट सत्र है, जिसमें 2025-26 सीजन में बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज भी शामिल है। स्टोक्स हाल ही में हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे हैं और मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से वापसी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल से बाहर होने पर उन्हें इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण टेस्ट सीजन से पहले तरोताजा होने का मौका मिलेगा।

विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगा दो साल का प्रतिबंध

बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नए नियमों और विनियमों की घोषणा की है, जिसके अनुसार बिना किसी विशेष कारण के टूर्नामेंट की शुरुआत में आखिरी समय में बाहर होने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि नए नियमों और विनियमों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बाकी सीजन के लिए खुद को उपलब्ध घोषित करने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है। आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर है।
इंग्लिश खिलाड़ियों के इस साल नीलामी में शामिल होने की संभावना है, लेकिन वे खुद को बाकी सीजन के लिए अनुपलब्ध घोषित कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अगले दो सीजन के लिए पात्र होने के लिए मेगा नीलामी में शामिल होना अनिवार्य है।

बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 की नीलामी में हिस्सा लेंगे या नहीं

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टोक्स नीलामी में शामिल होंगे या नहीं। अगर वह आगामी नीलामी से हटते हैं तो वह 2027 तक लीग में खेलने के पात्र नहीं होंगे, जब तक कि कोई नियम परिवर्तन न हो जाए, तब तक वह 36 वर्ष के हो जाएंगे। बेन स्टोक्स इन दिनों इंग्लैंड की टी20आई टीम में नियमित नहीं हैं, लेकिन अगर वह नीलामी में दिखाई देते हैं, तो उन्हें अभी भी चुना जा सकता है। हालांकि वह पिछले चार सालों में आईपीएल में सिर्फ तीन मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक तीन आईपीएल टीमों, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Auction में नजर नहीं आएगा इंग्‍लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर! आईपीएल छोड़ने का किया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.