scriptENG vs WI Pitch Report: क्या वेस्टइंडीज में भी रनों के लिए तरसेंगे बल्लेबाज? रसेल और बटलर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार | eng vs wi pitch report saint lucia Daren Sammy National Cricket Stadium pitch report t20 world cup 2024 jos buttler andre russell | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs WI Pitch Report: क्या वेस्टइंडीज में भी रनों के लिए तरसेंगे बल्लेबाज? रसेल और बटलर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार

England vs West Indies, Saint Lucia Pitch Report: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज सेंट लूसिया में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। चलिए जानते हैं यहां भी गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा या बल्लेबाज कूटेंगे रन।

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 06:12 pm

Vivek Kumar Singh

Daren Sammy National Cricket Stadium
ENG vs WI Saint Lucia Pitch Report: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) में सुपर 8 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने 2-2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वेस्टइंडीज की टीम इस फॉर्मेट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक मानी जाती है तो इंग्लैंड ने पिछले संस्करण को जीतकर खुद को बेस्ट साबित किया था। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मैच सेंट लूसिया (Saint Lucia Pitch Report) के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं कि इस पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला होगा या बल्लेबाज यहां कर पाएंगे छक्के चौकों की बारिश?

ENG vs WI Saint Lucia Pitch Report यहां पढ़ें

पिच को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि वेस्टइंडीज में बल्लेबाजों को उतनी समस्या नहीं होगी, जितनी अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई थी। यहां तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती में मदद होगी तो स्पिनर्स भी जलवा बिखेर पाएंगे। सेंट लूसिया के पिच की बात करें तो यहां का हाई स्कोर 218 रन है तो सबसे बड़ा चेज 197 रन का है। हालांकि पहली पारी का औसत स्कोर 144 और दूसरी पारी का 127 है लेकिन यहां 160 के आसपास का स्कोर बन सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

T20 World Cup के लिए इंग्लैंड की टीम

फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले

T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज की टीम

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैकॉय, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, शिमरन हेटमायर और शमर जोसेफ।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs WI Pitch Report: क्या वेस्टइंडीज में भी रनों के लिए तरसेंगे बल्लेबाज? रसेल और बटलर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो