क्रिकेट

ENG vs SL Test Schedule: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, धुंआधार शतक ठोकने वाले बल्लेबाज की एंट्री

ENG vs SL Test Series 2024 Squad: जॉर्डन कॉक्स का काउंटी सीज़न अच्छा गया था और उन्होंने इस साल तीन काउंटी शतक भी लगाए थे। उनके नाम इस काउंटी सीज़न 69.36 की औसत से 763 रन है।

नई दिल्लीAug 04, 2024 / 07:57 pm

Vivek Kumar Singh

England vs Sri Lanka Test Series 2024: इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डैन लॉरेंस श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे। वह ज़ैक क्रॉली की जगह लेंगे, जिनकी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान उंगली फ़्रैक्चर हो गई थी। जॉर्डन कॉक्स टीम में नए चेहरे और अतिरिक्त बल्लेबाज़ हैं, जिनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होना अभी बाक़ी है। वहीं ऑली स्टोन साथी तेज़ गेंदबाज़ डिलन पेनिंगटन की जगह लेंगे, जिनका द हंड्रेड के एक मैच में हैमस्ट्रिंग खिंच गया था।
क्रॉली को दाएं हाथ की उंगली में यह चोट वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एज़बेस्टन में खेले गए आख़िरी टेस्ट में स्लिप में एक कैच लपकने के दौरान लगी थी। उनसे यह कैच छूट भी गया था। बाद में पता चला कि यह फ़्रैक्चर है और इसके कारण वह द हंड्रेड और श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए। उनके अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर टीम में वापस लौटने की संभावना है।
एज़बेस्टन टेस्ट में तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ख़ुद बेन डकेट के सलामी साझेदार बने थे और उन्होंने 24 गेंदों पर रिकॉर्ड अर्धशतक भी बनाया था, लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ लॉरेंस यह भूमिका निभाएंगे। उनके द्वारा खेले गए 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने नंबर तीन से नंबर सात तक हर नंबर पर बल्लेबाज़ी की है, लेकिन कभी ओपनिंग नहीं किया है। अपने प्रथम श्रेणी करियर में भी वह सिर्फ़ सात बार ओपनिंग किए हैं। लॉरेंस ने अपना पिछला टेस्ट 2022 की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेला था, जो कि कप्तान के रूप में जो रूट की आख़िरी टेस्ट सीरीज़ थी ।

ENG vs SL Test सीरीज़ का शेड्यूल

21-25 अगस्त – पहला टेस्ट, मैनचेस्टर
29 अगस्त- 2 सितंबर – दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
6-10 सितंबर – तीसरा टेस्ट, द ओवल

वहीं 23 वर्षीय कॉक्स टीम में एकमात्र नए चेहरे हैं। केंट से एसेक्स आने के बाद उनका काउंटी सीज़न अच्छा गया था और उन्होंने इस साल तीन काउंटी शतक भी लगाए थे। उनके नाम इस काउंटी सीज़न 69.36 की औसत से 763 रन है और अपेंडिक्स की सर्ज़री के बाद हाल ही में उन्होंने ओवल इंविंसिबल्स के लिए द हंड्रेड टूर्नामेंट में वापसी की है। पाकिस्तान दौरे पर भी उनके रिज़र्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने रहने की संभावना है।
वहीं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ पेनिंगटन बाक़ी के इंग्लिश समर सीज़न से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्टोन लेंगे, जिन्होंने आख़िरी बार जून 2021 में कोई टेस्ट मैच खेला था। पिछले तीन सालों में वह चोट के कारण बहुत परेशान रहे हैं। उनके नाम इस काउंटी सीज़न 47 के महंगे औसत से सिर्फ़ 10 विकेट हैं, लेकिन उन्होंने बेहतरीन रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है। उनके नाम 19.40 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं।

ENG vs SL Test Series के लिए इंग्लैंड

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स और ऑली स्टोन।
ये भी पढ़ें: पॉलिटिक्स नहीं, इस वजह से भारतीय टीम नहीं जाना चाहती है पाकिस्तान!

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SL Test Schedule: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, धुंआधार शतक ठोकने वाले बल्लेबाज की एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.