क्रिकेट

ENG vs SL 1st Test: श्रीलंका को महज 236 पर किया ढेर, इंग्लैंड की धांसू शुरुआत

ENG vs SL 1st Test Highlights: मेजबान इंग्लैंड ने तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पहले दिन ही महज 236 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में इंग्‍लैंड पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए चार ओवर में 22 रन बना लिए।

नई दिल्लीAug 22, 2024 / 09:00 am

lokesh verma

ENG vs SL 1st Test Highlights: श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मैनेटेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मेजबान इंग्‍लैंड ने इस मैच के पहले दिन ही श्रीलंका क्रिकेट टीम की पहली पारी को महज 236 रन पर समेट दिया। इंग्‍लैंड के के लिए शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 ओवर में 22 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 13 और डैनियल लॉरेंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की नजरें आज श्रीलंका के खिलाफ बड़ी लीड हासिल करने पर होंगी।

श्रीलंका ने महज 6 के स्‍कोर पर गंवाए तीन विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज 6 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर निशान मदुष्का (4) और करुणारत्ने (2) समेत एंजलो मैथ्यूज के विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74 और डेब्यूटंट मिलन रथनायके ने 72 रन की पारी खेलते हुए टीम के स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 23 ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट तो वॉक्स ने 11 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

जय शाह ICC के अध्यक्ष बने तो कौन बनेगा BCCI का अगला सचिव, ये दो नाम चल रहे आगे

आज बड़ी लीड हासिल करने उतरेगी इंग्‍लैंड

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन स्‍टंप तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए स्‍कोर बोर्ड पर 22 रन टांग दिए। बेन डकेट 13 और डैनियल लॉरेंस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। आज दूसरे दिन इंग्‍लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़ी लीड हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SL 1st Test: श्रीलंका को महज 236 पर किया ढेर, इंग्लैंड की धांसू शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.