क्रिकेट

ENG vs SCO: स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर ली इंग्लैंड के बॉलर्स की खबर, पूरे मैच में एक विकेट के लिए तरसे, हो गया 1 अंक का नुकसान

England vs Scotland Highlights: बारबाडोस में इंग्लैंड के गेंदबाज स्कॉटलैंड के ओपनर्स के सामने लाचार नजर आए और बिना विकेट हासिल किए 9 की इकॉनमी से रन लुटाते नजर आए।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 03:29 pm

Vivek Kumar Singh

Eng vs Sco Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के छठे मुकाबले में डिफेंडिंग चैपिंयन और स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) को एक एक अंक से संतोष करना पड़ा। स्कॉटलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे कि बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द कर दिया गया। इस मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और मार्क वुड (Mark Wood) जैसे गेंदबाज भी विकेट के लिए तरसते नजर आए। माईन अली, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशिद की जमकर कुटाई हुई। इस मैच में इंग्लैंड को एक अंक मिले। अब उनका अगला मुकाबला 8 जून को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के साथ होना है।

ENG vs SCO T20 में दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जॉर्ज मुंसे और माइकल जोन्स ने पारी की शुरुआत की और शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद तेजी से रन बनाना शुरू किया। क्रीज पर जमने के बाद दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया और छक्के चौकों की बारिश कर दी। मुंसे 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे तो माइकल जॉन्स ने 30 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए।

Jofra Archer को भी नहीं मिली सफलता

मैच से पहले जहां उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड के बॉलर्स के सामने स्कॉटिश बल्लेबाज ढेर हो जाएंगे, हुआ उसके बिल्कुल उलट और 10 ओवर की गेंदबाजी के बावजूद उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। जोफ्रा आर्चर ने 2 ओवर में 12 रन दिए तो मार्क वुड ने 2 ओवर में 11 रन खर्च किए। माईन अली ने 2 में 15, क्रिस जॉर्डन ने 2 में 24 और आदिल रशिद ने 2 ओवर में 26 रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK से पहले होगा उससे भी धमाकेदार मुकाबला, बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SCO: स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर ली इंग्लैंड के बॉलर्स की खबर, पूरे मैच में एक विकेट के लिए तरसे, हो गया 1 अंक का नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.