क्रिकेट

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया

ENG vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर पहले टेस्ट मैच में पारी और 12 रनों से हराकर करारी से शिकस्त दी है। साउथ अफ्रीका की यह जीत लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत भी है। आइए आपको इसके बारे में विशेष जानकारी देते हैं

Aug 19, 2022 / 10:22 pm

Mohit Kumar

ENG vs SA 1st Test Match Result

ENG vs SA 1st Test Match Result: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में पारी और 12 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका की यह जीत इंग्लैंड पर ऐतिहासिक है। आज से पहले कभी भी साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 दिनों के भीतर एक टेस्ट मैच में कभी नहीं हराया था, लेकिन आज लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को उसी के घर में पटखनी दी है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 161 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में 149 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मैच के तीसरे दिन ही ऐतिहासिक जीत हासिल की
वही मैच का लेखा-जोखा बताएं तो दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को पहली पारी में 165 रनों पर समेट दिया। अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की पहली पारी में कप्तान डीन एल्गर (47), सरेल एरवी (73) और मार्को जानसन (48) ने शानदार पारियां खेली। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 149 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स बेबस नजर आए।

यह भी पढ़ें

Top 5 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप में लगाए सबसे ज्यादा चौके

https://twitter.com/hashtag/ENGvSA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वही साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे का लेखा-जोखा बताएं तो वनडे सीरीज 1-1 से खत्म करने के बाद, T20 सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम की थी और अब अफ्रीका की नजरें इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को शिकस्त देने की होंगी। दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 25 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे दूसरा वनडे, जानें कब और कहां देख सकते है लाइव मैच

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.