वही मैच का लेखा-जोखा बताएं तो दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को पहली पारी में 165 रनों पर समेट दिया। अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की पहली पारी में कप्तान डीन एल्गर (47), सरेल एरवी (73) और मार्को जानसन (48) ने शानदार पारियां खेली। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 149 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स बेबस नजर आए।
यह भी पढ़ें
Top 5 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप में लगाए सबसे ज्यादा चौके
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वही साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे का लेखा-जोखा बताएं तो वनडे सीरीज 1-1 से खत्म करने के बाद, T20 सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम की थी और अब अफ्रीका की नजरें इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को शिकस्त देने की होंगी। दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 25 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह भी पढ़ें