scriptENG vs PAK: इंग्लैंड ने विदाई मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हराया, सेमीफाइनल का सपना भी टूटा | eng vs pak world cup 2023 england beat pakistan by 93 runs | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने विदाई मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हराया, सेमीफाइनल का सपना भी टूटा

England beats Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने पाकिस्‍तान के सामने 338 रन का लक्ष्‍य रखा था, लेकिन पाकिस्‍तान की टीम महज 244 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

Nov 11, 2023 / 09:39 pm

lokesh verma

england-beat-pakistan_1.jpg

इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को बुरी तरह से हराया।

England beats Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बटलर के फैसले को सही साबित करते हुए इंग्‍लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 338 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा, लेकिन पाकिस्‍तान की टीम 244 रन पर ही सिमट गई। वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्‍तान को इस टारगेट 6.4 ओवर में हासिल करना था, जो कि नामुमकिन था। इस तरह जहां पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचना का सपना टूट गया और विदाई मुकाबले में भी 93 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

महज 10 के स्‍कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

इंग्‍लैंड के 338 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पाकिस्‍तान को पहला झटका शून्‍य के स्‍कोर पर पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अब्‍दुल्‍ला शफीक के रूप में गिरा। वह 2 गेंद पर शून्‍य बनाकर डेविड विली की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद टीम का स्‍कोर 10 रन पर ही पहुंचा था कि दूसरे ओपनर फखर जमां भी तीसरे ओवर में डेविड विली का दूसरा शिकार बन गए।

सेमीफाइनल की रेस से बाहर

पाकिस्तान की पारी के जैसे ही 6.4 ओवर हुए तो वह आधिकारिक रूप से वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। दरअसल, इंग्‍लैंड से मिले 338 रन के लक्ष्‍य को अगर पाकिस्‍तान 6.4 ओवर में हासिल कर लेता तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ये नामुमकिन था। इस तरह पाकिस्‍तान की टीम 6.4 ओवर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 30 रन ही जोड़ सकी और सेमीफाइनल की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई।

126 पर आधी टीम पवेलियन लौटी

पाकिस्‍तान को तीसरा सबसे बड़ा झटका 61 के स्‍कोर पर 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम के रूप में गिरा। बाबर आजम ने 45 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। इसके बाद चौथा विकेट 100 के स्‍कोर पर मोहम्‍मद रिजवान के रूप में गिरा। वह 51 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने। 5वां झटका सौद शकील के रूप में 126 के स्‍कोर पर गिरा। शकील को 29 के स्‍कोर पर आदिल रशीद ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। इस तरह पाकिस्‍तान की आधी टीम 126 पर पवेलियन लौट गई।

इंग्‍लैंड ने 93 रन से पाकिस्‍तान को दी पटकनी

पाक का छठा विकेट इफ्तिखार अहमद के रूप में गिरा। वह तीन रन बनाकर मोइन का दूसरा शिकार बने। फिर सातवां विकेट 31.4 ओवर में 150 के स्‍कोर पर शादाब खान का गिरा। वह महज चार रन बनाकर रशीद का दूसरा शिकार बने। 8वां झटका पाकिस्‍तान को आगा सलमान के रूप में 186 के स्‍कोर पर लगा। वह 45 गेंदों पर 51 रन बनाकर डेविड विली का तीसरा शिकार बने।

9वां विकेट शाहीन अफरीदी (25) के रूप में 191 के स्‍कोर पर गिरा और अंतिम विकेट के रूप में हारिस रउफ 35 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पाकिस्‍तान की पूरी टीम 244 रन पर सिमट गई और ये मुकाबला इंग्‍लैंड ने 93 रन से जीत लिया।

इंग्‍लैंड की शानदार शुरुआत

इससे पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत काफी अच्‍छी रही। इंग्लिश टीम को पहला झटका 13.3 ओवर में 82 के स्‍कोर पर लगा, जब डेविड मलान 39 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद की गेंद को विकेट पीछे रिजवान के हाथों आउट हुए। दूसरा विकेट 108 के स्‍कोर पर 19वें ओवर में हारिस रउफ की गेंद पर जोनी बेरिस्‍टो के रूप में गिरा। बेरिस्‍टो ने 61 गेंदों पर 7 चौकों और 1 सिक्‍स की मदद से 59 रन अर्धशतकीय पारी खेली।

पाकिस्‍तान के सामने रखा 338 रन का लक्ष्‍य

इंग्‍लैंड का तीसरा विकेट 41वें ओवर में 240 के स्‍कोर पर बेन स्‍टोक्‍स के रूप में गिरा। स्‍टोक्‍स ने 76 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्‍कों की सहायता से 84 रन की शानदार पारी खेली। फिर इंग्‍लैंड का चौथा विकेट 43वें ओवर में 257 के स्‍कोर पर गिरा, जब जो रूट को शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। रूट ने 72 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। फिर 5वां विकेट हैरी ब्रूक के रूप में 302 के स्‍कोर पर गिरा। उन्‍होंने 17 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली और हारिस रउफ का शिकार बने। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। इंग्‍लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर पाकिस्‍तान के खिलाफ 337 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs PAK: इंग्लैंड ने विदाई मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हराया, सेमीफाइनल का सपना भी टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो