क्रिकेट

ENG vs PAK 2nd T20: Jos Buttler ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, विल जैक्स और आर्चर भी बरसे

ENG vs PAK 2nd T20 Score: बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ जोस बटलर खूब बरसे और 8 चौके-3 छक्कों की मदद से 84 रन कूट डाले।

नई दिल्लीMay 25, 2024 / 09:04 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs PAK: बर्मिंघम में जोस बटलर की आंधी को रोकने में पाकिस्तानी गेंदबाज असफल रहे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में बटलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। विल जैक्स ने भी 23 गेंदों में 37 रन की पारी खेली तो आखिरी में जोफ्रा आर्चर का बल्ला भी खूब गरजा और उन्होंने 4 गेंदों में 12 रन की नाबाद पारी खेली।

बटलर ने फिर मचाया गदर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और आईपीएल में रनों की बारिश करने वाले फिल साल्ट सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और कप्तान जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और टीम को 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर जैक्स 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए।

बेयरस्टो फिर रहे फ्लॉप

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो का फ्लॉप शो यहां भी जारी रही और 18 गेंदों में 21 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए। हैरी ब्रुक, क्रिस जॉर्डन और माईन अली कुछ खास नहीं कर सके लेकिन जोफ्रा आर्चर ने 4 गेंदों में 2 छक्के और एक ही चौके की मदद से 12 रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 183 रन बनाए।

इमाद ने की शानदार गेंदबाजी

शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो इमाद वसीम और हारिस रऊफ को 2-2 सफलता मिली। रिटायरमेंट से वापसी करने वाली मोहम्मद आमिर को कोई सफलता नहीं मिली तो शाबाद खान की खूब पिटाई हुई और 4 ओवर में उन्होंने 55 रन लुटाए। इमाद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड 200 के पहले ही रुक गई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर झूठी और सच्ची? जानें असली बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs PAK 2nd T20: Jos Buttler ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, विल जैक्स और आर्चर भी बरसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.