पंत का यह पहला शतक इंग्लैंड की सरजमीं पर आया है। महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे करियर में एशिया के बाहर शतक नहीं लगा पाये। टेस्ट क्रिकेट में 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने शतक लगाया था। लेकिन एशिया के बाहर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में धोनी ने कभी शतक नहीं लगाया है। इतना ही नहीं पंत इससे पहले टेस्ट में चार ओवरसीज शतक जड़ चुके हैं। ऐसा करने वाले वे इकलौते भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।
कोहली की खराब फॉर्म जारी, तीसरे वनडे में 17 रन बनाकर आउट
इस मैच में ऋषभ पंत ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 2 सिक्स की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की और भारत को 260 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया।
टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों के हैं जीरो हेटर्स, एक को तो भगवान मानते हैं लोग
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर के 60 रनों की बदौलत 45.5 ओवरों में 259 रन बनाए। कप्तान बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांड्या और पंत ने मिलकर टीम को संभाला और एक आसान जीत दिलाई। पांड्या ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल रहे। भारत ने यह मुकाबला 42.1 ओवरों में ही जीत लिया।