इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन
क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की और तेजी से रन बनाना शुरू किया। साल्ट 27 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स खाता भी नहीं खोल सके और 4 गेंदों का सामना करने के बाद एरोन हार्डी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद हैरी ब्रुक ने मोर्चा संभाला और बेन डकेट के साथ मिलकर टीम को पहले 100 के पार पहुंचाया और फिर 200 रन तक भी कोई और झटका नहीं लगने दिया।
ब्रुक ने भी खेली तूफानी पारी
ब्रुक 52 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे। ब्रुक के आउट होने के बाद जैमी स्मिथ और लियम लिविंगस्टन ज्यादा देर नहीं टिक सके और एक के बाद एक आउट हो गए। 202 पर तीसरा विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड 216 तक 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद बेन डकेट ने जैकब बेथल के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया लेकिन वह भी 107 के स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लैंड ने 37 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 248 रन बना लिए थे।