क्रिकेट

ENG vs AUS: अंग्रेजों ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, 2023 के वर्ल्ड कप बाद पहली बार ODI मैच हारे कंगारू

ENG vs AUS 3rd ODI Highlights: आखिरकार ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद से चले आ रहे जीत के सिलसिले को इंग्लैंड ने तोड़ दिया है। लगातार 14 वनडे मैच जीत चुकी ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत बारिश बाधित मैच में डीएलएस से 46 रन से शिकस्‍त दी।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 10:44 am

lokesh verma

Harry Brook
ENG vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार ODI में विजय रथ पर सवार थी, लेकिन अब अंग्रेजों उसकी जीत के सिलसिले को तोड़ दिया है। लगातार 14 वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने लगातार 19 वनडे जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ कदम बढ़ाए ही थे कि इंग्‍लैंड उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले ऑस्‍ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत बारिश बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 46 रन से शिकस्‍त दी है। अब ये सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद कंगारू टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही वह 14 मुकाबले वनडे मैच जीत चुकी थी, लेकिन अब उसके विजय रथ को इंग्‍लैंड ने रोक दिया है। हालांकि लगातार सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में 19 और 14 जीत के साथ पहले और दूसरे स्‍थान पर है। जबकि 13 मैच के साथ श्रीलंका तीसरे स्‍थान पर है।

हैरी ब्रूक ने जड़ा अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए कार्यवाहक कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ा है। ये उनका पहला वनडे इंटरनेशनल शतक है। हालांकि, ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका। जब मैच रोका गया तो इंग्‍लैंड डकवर्थ लुईस नियम के तहत 46 रनों से आगे था। इस तरह इंग्‍लैंड को विजेता घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें
बॉर्डर-

गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत के इस स्‍टार खिलाड़ी को लेकर खौफजदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

मैच का हाल

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 77 रन, स्टीव स्मिथ ने 60 और एरोन हार्डी ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट के नुकसान 37.4 ओवर में 254 रन बनाए थे कि बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा, जिसका परिणाम डीएलएस से आया। इंग्‍लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 110 रन और विल जैक्स ने 84 रन की शानदार पारियां खेलीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AUS: अंग्रेजों ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, 2023 के वर्ल्ड कप बाद पहली बार ODI मैच हारे कंगारू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.