क्रिकेट

ENG vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का बड़ा दाव, टॉस से पहले ऐलान कर दी प्लेइंग 11, एक साथ 3 खिलाड़ियों का डेब्यू

ENG vs AUS 1st T20 Probable Playing 11: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रोज बाउल में खेला जाएगा।

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 04:15 pm

Vivek Kumar Singh

England vs Australia 1st T20 Playing 11: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 11 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम हमेशा किसी भी टीम से एक कदम आगे रहना चाहती है और इस बार भी उन्होंने आगे रहते हुए टॉस से पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। इस सीरीज में इंग्लैंड के रेगुलर कप्तान जोस बटलर नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी फिट साल्ट संभाल रहे हैं। अब इंग्लैंड ने पहले T20I मैच में तीन प्लेयर्स का डेब्यू करवाया है। इनमें जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन और जॉर्डन कॉक्स शामिल हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 वैसे ही दिख सकती है जैसा स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में देखी गई थी।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर और कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद और रीस टॉपले।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग टीम

ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ और जोश हेजलवुड।

ENG vs AUS T20 Series के लिए इंग्लैंड की टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर और कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉप्ली, ब्रायडन कार्स, डैन मूसली, जॉन टर्नर और जोश हल।

ENG vs AUS T20 Series के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और कूपर कोनोली।
ये भी पढ़ें: फिर आएगा ट्रेविस हेड का तूफान या जोफ्रा आर्चर ढाएंगे कहर? पढ़ें रोज बाउल की पिच रिपोर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का बड़ा दाव, टॉस से पहले ऐलान कर दी प्लेइंग 11, एक साथ 3 खिलाड़ियों का डेब्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.