क्रिकेट

Emerging Asia Cup 2024: पाकिस्तान को हराने के बावजूद UAE से पिछड़ा भारत, सेमीफाइनल में पहुंचेंगी सिर्फ 2 टीमें

Emerging Asia Cup 2024 Points Table: तिलक वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय A टीम को प्वाइंट्स टेबल में UAE से पिछड़ना पड़ा है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 05:35 pm

Vivek Kumar Singh

Emerging Asia Cup 2024 Points Table: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मुकाबले में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 7 रनों से मात दी। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी दिखाई दी, जिससे सोशल मीडिया पर दोनों मुल्कों के फैंस के बीच हलचल बढ़ गई। टूर्नामेंट बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत-ए टीम ग्रुप-बी में मौजूद है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं। दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, श्रीलंका-ए और हांगकांग की टीमें मौजूद हैं। सभी टीमों ने टूर्नामेंट में अपना एक-एक मैच खेल लिया है।
बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है। इसका पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था। उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी। चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था। तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। फिर पांचवां सीजन पिछले साल श्रीलंका में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन को देखकर पूरी उम्मीद की जा रही है कि इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल हो सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने गेम के हर पैमाने पर शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में भारतीय ए टीम के क्रिकेटर रमनदीप सिंह ने एक शानदार ‘सुपरमैन’ कैच लपककर सबको हैरान भी किया। उनका यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दूसरे स्ठान पर भारतीय टीम

ग्रुप B में यूएई पहले स्थान पर है। उसके ओमान को पहले मैच में 4 विकेट से हराया था। दूसरे स्थान पर भारत है, जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 रन से हराया था। पाकिस्तान की टीम तीसरे और ओमान चौथे स्थान पर है। ग्रुप A में बांग्लादेश पहले स्थान पर है। अफगानिस्तान दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है तो हांगकांग चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने उनकी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Emerging Asia Cup 2024: पाकिस्तान को हराने के बावजूद UAE से पिछड़ा भारत, सेमीफाइनल में पहुंचेंगी सिर्फ 2 टीमें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.