scriptपीसीबी चीफ मनी का बयान, ऐसे सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान रिश्ते | Ehsaan Mani said cricket will improve India Pakistan relations | Patrika News
क्रिकेट

पीसीबी चीफ मनी का बयान, ऐसे सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान रिश्ते

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जनवरी 2013 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है। हालांकि दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंटों में तब से लेकर अब तक 10 बार आमने-सामने हो चुके हैं।

Oct 16, 2018 / 05:33 pm

Siddharth Rai

mani

पीसीबी चीफ मनी का बयान, ऐसे सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान रिश्ते

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त चेयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि लोगों की यह इच्छा है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू किया जाए। उनका मानना है कि क्रिकेट के माध्यम से ही दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध मधुर हो सकते हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जनवरी 2013 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है। हालांकि दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंटों में तब से लेकर अब तक 10 बार आमने-सामने हो चुके हैं।

मनी ने क्रिकइंफो को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ” अहम बात यह है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलते हैं। जब हम भारत जाते हैं और जब वे यहां आते हैं तो इससे लोगों का लोगों से संपर्क बढ़ता है। लाखों प्रशंसक भारत से पाकिस्तान आते हैं और वे खुश होकर जाते हैं।” उन्होंने कहा, “खेलों और सांस्कृतिक संपर्क के अलावा दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार करने का और कोई तरीका नहीं है। भारत के लोग भी भारत-पाकिस्तान को खेलते देखना चाहते हैं और पाकिस्तान के लोग भी ऐसा ही चाहते हैं। भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में हमारे खिलाफ खेलता है, लेकिन वह हमसे द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलना चाहता। मुझे लगता है कि यह कुछ चीजें है जिसपर विचार करने की जरुरत है।”

मनी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच का विश्व में सबसे ज्यादा वित्तीय महत्तव है। हालांकि उन्होंने साथ ही कि पीसीबी के लिए वित्तीय महत्व से ज्यादा क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करना है। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान, भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेले बिना जिंदा रह सकता है, उन्होंने कहा, “हमेशा”। पीसीबी चेयरमैन ने कहा, “पैसा खेल से ज्यादा मायने नहीं रखता है। दुनिया में अन्य मैचों की तुलना में भारत-पाकिस्तान के प्रशंसक ज्यादा है। यदि भारत सरकार अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान मैच देखने से रोकता है कि यह उनका फैसला है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / पीसीबी चीफ मनी का बयान, ऐसे सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान रिश्ते

ट्रेंडिंग वीडियो