क्रिकेट

Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इबादत हुसैन चोट के कारण बाहर हुए

घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी थी। एशिया कप दल में उनकी जगह 20 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन लेंगे।

Aug 22, 2023 / 05:04 pm

Siddharth Rai

Ebadot hossain ruled out bangladesh Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच किया जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी थी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 12 अगस्त को शाकिब अल हसन की कप्तानी में अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें इबादत को चुना गया था। इबादत हुसैन के बाहर होने से बांग्लादेश टीम को काफी नुकसान होगा। वह पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और इस समय रिकवरी कर रहे हैं। BCB के प्रमुख चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इबादत की रिकवरी की जा रही है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे।

इबादत की जगह 20 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। तंज़िम के नाम 37 लिस्ट ए मैचों में 57 विकेट दर्ज है। हाल ही में श्रीलंका में हुए इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके थे, जबकि ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में उनके नाम 17 विकेट थे।

वहीं इबादत हुसैन के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22.90 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ 42 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। बता दें बांग्लादेशी टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजीद हसन और तंजीम हसन।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इबादत हुसैन चोट के कारण बाहर हुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.