धोनी फ्लेमिंग की जोड़ी सीएसके को दिला चुकी है तीन खिताब
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और स्टीफन फ्लेमिंग की कोचिंग में चेन्नई सुपरकिंग्स 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। मबांग्वा से बातचीत के दौरान ब्रावो ने कहा कि उनका मानना है कि सीएसके की सफलता का पूरा श्रेय धोनी और फ्लेमिंग को जाता है। टीम मालिक भी इन दोनों पर पूरा भरोसा करते हैं। यही कारण है कि जब भी टीम में कोई फैसला लिया जाता है, तो कोई भी बाहर का व्यक्ति दखल नहीं देता।
दोनों ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाए रखते हैं
ब्रावो ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग इस क्षेत्र के बेहतरीन छात्र हैं। सभी खिलाड़ी धोनी से प्यार करते हैं, क्योंकि वो ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा ही अच्छा बनाए रखते हैं।
ब्रावो 2011 से अब तक सीएसके के लिए 104 मैच में 121 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह 2013 और 2015 में दो बार सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप (Purple Cap) पर कब्जा जमा चुके हैं। उनका मानना है कि एमएस धोनी न सिर्फ हमारी टीम चेन्नई सुपर किंग्स, बल्कि क्रिकेट के भी बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। आप जब भी किसी बड़े सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे, तब आपके दिमाग में हमेशा धोनी ही आएंगे।
मैदान के बाहर भी हैं सहज
ब्रावो ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी मैदान के बाहर भी लोगों से बहुत सहजता से बात करते हैं। उन्हें वीडियो गेम खेलना भी पसंद है। आप जब भी उनसे बात करने जाएंगे, उनके दरवाजे हमेशा खुले मिलेंगे। सीएसके बहुत स्पेशल टीम है और हमारे पास बहुत सारे ईमानदार प्रशंसक हैं। बता दें कि धोनी ने करीब एक साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। वह पिछली बार पिछले साल जुलाई में वनडे विश्व कप कप (ICC Odi World Cup 2019) का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। इस मैच में भारत को हार मिली थी। वह आईपीएल के जरिये क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इसके होने पर संशय बना हुआ है।