bell-icon-header
क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी बड़े ऋतुराज गायकवाड़ के धुरंधर, इंडिया C ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

India C Beats India D: दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में इंडिया सी ने जीत के साथ आगाज किया है। उन्होंने इंडिया डी को 4 विकेट से हरा दिया है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 07:03 pm

Vivek Kumar Singh

Duleep Trophy 2024: बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने अपने पांच विकेटों को सात विकेटों में बदल दिया, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आर्यन जुयाल और रजत पाटीदार ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं , जिससे इंडिया सी ने शनिवार को यहां ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में इंडिया डी को चार विकेट से हरा दिया। सुबह इंडिया डी ने 206/8 के स्कोर से खेलना शुरू किया। लेकिन वे कुल स्कोर में केवल 30 रन ही जोड़ पाए, क्योंकि सुथार ने अक्षर पटेल को 28 रन पर आउट किया और फिर आदित्य ठाकरे को आउट करके 19.1 ओवर में 7-49 के शानदार आंकड़े हासिल किए, जिसमें सात मेडन ओवर भी शामिल थे, जिससे इंडिया सी को जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य मिला। सुथार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इंडिया C को मिली धमाकेदार शुरूआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी ने शानदार शुरुआत की, क्योंकि गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाई और मात्र 6.3 ओवर में अपनी ओपनिंग साझेदारी का अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने आखिरकार 64 रन की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन बाएं हाथ के सुदर्शन को ऑफ स्पिनर सारांश जैन की गेंद पर रिकी भुई ने कैच कर लिया। चार ओवर बाद सारांश ने वापसी करते हुए गायकवाड़ को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया और उन्हें 46 रन पर आउट कर दिया। जुयाल और पाटीदार ने मिलकर दस बाउंड्री लगाई और इंडिया सी को लक्ष्य की ओर वापस ले गए। लेकिन सारांश ने वापसी करते हुए पाटीदार को स्टंप आउट कर दिया, जबकि जुयाल अर्शदीप की गेंद पर डीप में कैच आउट हो गए।
बाबा इंद्रजीत और रितिक शौकीन के सस्ते में आउट होने के बाद इंडिया सी का स्कोर 198/6 हो गया और उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी, जबकि उसके चार विकेट बचे थे। अभिषेक पोरेल (नाबाद 35) और सुथार (नाबाद 19) ने धैर्य बनाए रखा और 61 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को तीन दिन में ही जीत लिया। छह अंक लेकर भारत सी अब दूसरे दौर में 12 सितंबर को अनंतपुर में भारत बी से भिड़ेगा।
ये भी पढ़ें: ओलंपिक पदक विजेता भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Duleep Trophy 2024: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी बड़े ऋतुराज गायकवाड़ के धुरंधर, इंडिया C ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.