script93 चौके-छक्के उड़ाकर इस युवा खिलाड़ी ने अकेले कूट डाले 498 रन, जानें कौन हैं रिकॉर्ड बनाने वाले Drona Desai | drona desai makes 498 run with 93 boundaries in u 19 school cricket know who is drona desai | Patrika News
क्रिकेट

93 चौके-छक्के उड़ाकर इस युवा खिलाड़ी ने अकेले कूट डाले 498 रन, जानें कौन हैं रिकॉर्ड बनाने वाले Drona Desai

Drona Desai Record: अहमदाबाद के अंडर-19 स्कूल क्रिकेट में 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी द्रोण देसाई ने अकेले ही 320 गेंदों का सामना करते हुए 93 चौके-छक्के की मदद से 498 रन ठोककर सनसनी मचा दी है। ऐसा करने वाले द्रोण अब देश के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 11:28 am

lokesh verma

Drona Desai Record
Drona Desai Record: अहमदाबाद के अंडर-19 स्कूल क्रिकेट में 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी द्रोण देसाई सुर्खियों में हैं। द्रोण देसाई ने सेंट जेवियर्स स्कूल के लिए खेलते हुए अकेले ही 498 रन ठोककर सनसनी मचा दी है। द्रोण देसाई ने 320 गेंदों का सामना करते हुए 93 चौके-छक्के की मदद से इतने रन जड़े हैं। ऐसा करने वाले द्रोण अब देश के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। द्रोण की धमाकेदार पारी के दम पर सेंट जेवियर्स स्कूल ने ये मुकाबला 712 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच के दौरान सेंट जेवियर्स के खिलाफ जेएल इंग्लिश स्कूल की टीम बेबस नजर आई।

500 रन बनाने से चूके द्रोण देसाई

अहमदाबाद के अंडर-19 स्‍कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स स्कूल और जेएल इंग्लिश स्‍कूल के बीच खेला गया मुकाबला द्रोण देसाई की पारी वजह से चर्चा का विषय बन गया है। इस मैच में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज द्रोण देसाई ने 320 गेंद का सामना करते हुए 86 चौके और 7 छक्के की मदद से 498 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। ये रन उन्‍होंने 155.62 के स्ट्राइक रेट से बनाए। 

छह घंटे 12 मिनट क्रीज पर डटे रहे द्रोण देसााई

वह कुल छह घंटे 12 मिनट क्रीज पर डटे रहे। हालांकि द्रोण देसाई मात्र 2 रन से अपने 500 रन बनाने से चूक गए। जब वह आउट हुए तो सेंट जेवियर्स का स्कोर 775 रन था। इसके बाद टीम ने 844 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जेएल इंग्लिश स्कूल की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 40 और दूसरी पारी में महज 92 रन बना सकी। इस तरह सेंट जेवियर्स ने ये मुकाबला 712 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें

अंग्रेजों ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, 2023 के वर्ल्ड कप बाद पहली बार ODI मैच हारे कंगारू

बने देश के छठे क्रिकेटर

द्रोण देसाई अब देश में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में टॉप मुंबई के प्रणव धनावड़े हैं, जिन्‍होंने नाबाद 1009 रन की पारी खेली थी। ये देश में अब तक का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इस मामले में दूसरे स्‍थान पर पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने 546 रन की उम्‍दा पारी खेली थी। वहीं, डॉ. हवेवाला 515 रन के साथ तीसरे और चमनलाल 506 के साथ चौथे और अरमान जाफर 498 रन की पारी के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

द्रोण देसाई 498 रन बनाने के बाद भी नाखुश

द्रोण देसाई अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी निराश नजर आए, क्‍योंकि उनके पास 500 के आंकड़े को छूने का मौका था, लेकिन वह महज दो रन से चूक गए। द्रोण ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता था कि वे 498 रन के स्कोर पर हैं, क्‍योंकि मैदान पर कोई स्कोर बोर्ड नहीं था। अगर उन्‍हें पता होता तो वह अपने 500 रन पूरे जरूर करते।

जानें कौन हैं द्रोण देसाई

द्रोण देसाई अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र हैं। सचिन तेंदुलकर को अपना आइडियल मानने वाले द्रोण सात साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। द्रोण ने बताया कि पिता ने ही क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया। पिता मानते हैं कि मैं एक दिन बड़ा क्रिकेटर बन सकता हूं। इसी वजह से पिता ने जयप्रकाश पटेल की एकेडमी में दाखिला कराया, जो 40 से अधिक क्रिकेटरों को कोचिंग दे चुके हैं। 

Hindi News / Sports / Cricket News / 93 चौके-छक्के उड़ाकर इस युवा खिलाड़ी ने अकेले कूट डाले 498 रन, जानें कौन हैं रिकॉर्ड बनाने वाले Drona Desai

ट्रेंडिंग वीडियो