समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने अंडर-14 ग्रुप-I, डिवीजन-II के बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में यह कारनामा किया है। समित ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से 204 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया। उनकी बल्लेबाजी की मदद से टीम ने तीन विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाए। उन्होंने विपक्षी टीम के दो खिलाड़ियों को बाहर भेजा। समित के हरफनमौला खेल की बदौलत श्रीकुमारन स्कूल की टीम महज 110 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ समित की टीम ने 267 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दिसंबर में भी लगाया था दोहरा शतक
समित का यह दोहरा शतक तुक्का नहीं है। उन्होंने दो महीने पहले दिसंबर 2019 में वाइस प्रेसीडेंट्स इलेवन की ओर से खेलते हुए 256 गेंद पर 201 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 22 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था। ये मुकाबला अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट के तहत खेले गए थे। एक के बाद एक लगातार दो दोहरे शतक को देखते हुए यह माना जा रहा है कि समित का भविष्य उज्ज्वल है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के 20 साल के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आलराउंडर हैं और वह भारत की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं।