ट्विटर यूजर्स ने इन क्रिकेटर्स को भविष्य का सचिन तेंदुलकर बता रहे हैं। इन सभी अंडर-19 और आईपीएल 2020 में शानदार परफॉर्म किया है, ये सभी द्रविड़ की कोचिंग में तैयार किए गए हैं। हालांकि, हर खिलाड़ी में जमकर मेहनत की है, लेकिन द्रविड़ ने जो प्रशिक्षण दिया है वो काबिलेतारीफ है। दरअसल, जब द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में काम किया तो उन्होंने अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका निभाई थी।
द्रविड़ ने वर्ष 2017 में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयर डेविल्स के कोच के रूप में पंत और सैमसन को भी कोचिंग दी थी। भारतीय लोग यह स्वीकार करने में कभी नहीं हिचकिचाते कि द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी को क्रिकेट कोचिंग देखकर काफी प्रशिक्षित किया है। उनके प्रशिक्षण में रहे खिलाड़ी क्रिकेट के हर प्लेटफॉर्म में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।