जॉर्ज हॉब्स ने किया है शूट
एएफएसए ने इस वीडियो फुटेज को जारी करते हुए जानकारी दी है कि 16 एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज हॉब्स ने शूट किया है। हॉब्स दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एबीसी सूचना विभाग के लिए बतौर कैमरा पर्सन जुड़े थे। काम किया करते थे। इसके बाद उन्होंने एबीसी टीवी के लिए काम किया।
घरेलू क्रिकेट का है यह वीडियो
ब्रैडमैन की बल्लेबाजी का यह वीडियो किसी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का नहीं है। 66 सेंकेड का यह वीडियो एएफ किप्पैक्स और डब्लूए ओल्डफील्ड के बीच खेले गए मैच का है। इस वीडियो में आवाज नहीं है। इस वीडियो में वह ऑस्ट्रेलिया के ही ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एएफएसए के मुताबिक, यह वीडियो 16 फरवरी 1949 का है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ब्रैडमैन का यह आखिरी मैच था।
रिटायरमेंट के बाद खेले थे इस मैच में
ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1948 में अपना आखिरी मैच खेला था। उसके एक साल बाद का यह वीडियो है। ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 54 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 99.94 की अविश्वसनीय औसत और 29 शतकों की मदद से 6996 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के नाम 12 दोहरे शतक और 13 अर्धशतक भी है।