साक्षात्कार के लिए आये सभी 12 उम्मीदवारों से ये सवाल पूंछा गया। बीसीसीआई, मैनेजर के पद पर किसी ऐसे व्यक्ति को चाहती है जो उसके विश्वास पर खरा उतर सके, टीम को ऐसे विवादों से बचा सके जो उसकी साख पर बट्टा लगाते हों।टीम के मैनेजर का काम टीम की जरूरतों को ध्यान मैं रखना है साथ ही साथ टीम मैं चल रही गतिविधियों को चेक एंड बेलेंस करना भी है ।