bell-icon-header
क्रिकेट

ध्रुव जुरेल के रूप में भारत को मिल गया अगला एमएस धोनी, दिग्गज बोले- दोनों में ये चीजें सेम

ध्रुव जुरेल को पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भारत का अगला एमएस धोनी बताया है। उन्‍होंने उन चीजों का भी जिक्र किया है, जो दोनों में समान हैं। आइये जानते हैं गावस्‍कर ने क्‍या कहा है?

Feb 25, 2024 / 12:50 pm

lokesh verma

ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने सेलेक्शन को सही साबित किया है। ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ 46 रन की विस्‍फोटक पारी खेली थी। वहीं, अब रांची टेस्‍ट में उन्‍होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली है, लेकिन वह अपने पहले टेस्‍ट शतक से चूक गए। हालांकि उनकी यह पारी उस समय आई है, जब भारत को इसकी सबसे ज्‍यादा जरूरत थी। उनकी इस पारी की वजह से भारत का स्‍कोर 300 के पार पहुंच सका है। इसी बीच ध्रुव जुरेल में पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी सुनील गावस्‍कर ने कुछ ऐसी चीजें देखी हैं, जो एमएस धोनी में थीं। इसी वजह से गावस्‍कर ने ध्रुव जुरेल को भारत का अगला एमएस धोनी बताया है।

सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल को उभरता हुआ एमएस धोनी बताया है। जुरेल की बल्लेबाजी से प्रभावित गावस्कर ने उनकी विकेटकीपिंग, क्रिकेट के प्रति जागरुकता और उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी सराहा है। गावस्‍कर ने जुरेल में एमएस धोनी की झलक देखी। सभी विकेटकीपर के लिए धोनी हमेशा आदर्श रहे हैं। जुरेल का भी यही मानना है। ध्रुव रांची में माही से मुलाकात भी करना चाहते हैं। ऐसे में अगर भारत का महान बल्‍लेबाज जुरेल के लिए ऐसा कहता है तो ये बड़ा कॉम्पिलीमेंट है।

जुरेल के पास भी धोनी जैसा प्रेजेंस ऑफ माइंड

गावस्कर ने कहा कि बेशक ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन स्टंप के पीछे भी उन्‍होंने शानदार काम किया है। उनकी खेल के प्रति जागरुकता को देख मैं कहना चाहूंगा कि वह उभरते हुए दूसरे धोनी हैं। मैं ये जानता हूं कि कोई अन्‍य कभी एमएसडी नहीं हो सकता, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि जुरेल के पास प्रेजेंस ऑफ माइंड है, धोनी ने जब करियर की शुरुआत की थी तो वह ऐसे ही थे। जुरेल के पास भी खेल के प्रति जागरुकता है। वह भी स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर हैं।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, टी20 सीरीज में साफ किया सूपड़ा


इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोका

बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ रांची टेस्‍ट में ध्रुव जुरेल 161 5वां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे थे। इसके बाद उन्‍होंने एक छोर संभाले रखा और उन्‍होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 76 रन की शानदार साझेदारी की। इसके बाद 9वें विकेट के लिए आकाश दीप के साथ मिलकर 40 रन की साझेदारी की। वह तेजी से खेलते हुए 90 के स्‍कोर पर आउट हुए और इंग्‍लैंड को महज 46 रन की ही बढ़त लेने दी।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले भारतीय बने

Hindi News / Sports / Cricket News / ध्रुव जुरेल के रूप में भारत को मिल गया अगला एमएस धोनी, दिग्गज बोले- दोनों में ये चीजें सेम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.