खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी रांची में क्रिकेट अकादमी खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह शहर के युवाओं को क्रिकेट का गुर सिखाना चाहते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि धोनी अपने बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर के साथ यह काम करेंगे।
स्कूल के साथ जुड़ने की भी है योजना
धोनी के दोस्त दिवाकर एक कंपनी पहले से चलाते हैं। वह कंपनी क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए रांची में जमीन ढूंढ़ रही है। सबकुछ योजनानुसार रहा तो एक-दो साल में रांची में धोनी की क्रिकेट अकादमी शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक धोनी की अकादमी किसी स्कूल के साथ भी जुड़ेगी, ताकि वहां के बच्चे इस एकेडमी में ट्रेनिंग ले सकें।
बता दें कि रांची में खुलने वाली अकादमी महेंद्र सिंह धोनी की पहली नहीं होगी। इससे पहले देश के कई शहरों में वह अपनी क्रिकेट अकादमी खोल चुके हैं। इसके अलावा अगले कुछ महीनों में वह सिलिगुड़ी में अपनी अकादमी खोलने वाले हैं। इसके अलावा बनारस, नागपुर, पटना, बोकारो, लखनऊ और दुबई में भी धोनी की क्रिकेट अकादमी चल रही है।