पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने किया महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन
अगले 2 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे धोनी
जानकारी के मुताबिक, धोनी अगले 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इन दो महीनों में एमएस धोनी अपनी पैरामिलिट्री रैजिमेंट के साथ समय बिताएंगे। धोनी ने खुद बीसीसीआई को ये जानकारी दी कि वो अगले 2 महीने पैरामिलिट्री रैजिमेंट के साथ समय बिताएंगे, जिससे साफ है कि धोनी वेस्टइंडीज टूर पर नहीं जाएंगे। आपको बता दें कि धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास पर साध रखी है चुप्पी, माता-पिता नहीं चाहते कि वह और खेलें
रविवार को होना है वेस्टइंडीज टूर के ऐलान
धोनी के चयन को लेकर बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है, ‘धोनी ने स्वयं को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया है चूंकि वह अगले दो महीने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ समय बिताएंगे।’ आपको बता दें कि रविवार को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। इस सेलेक्शन से पहले धोनी के चयन की काफी चर्चाएं हो रही थीं कि उन्हें इस टूर पर मौका दिया जाएगा या नहीं, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर खूब बातें हो रही हैं।
अब धोनी के वेस्टइंडीज टूर से हटने के बाद ऋषभ पंत को फर्स्ट विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना जाना तय है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साह को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना जा सकता है।