युवा क्रिकेटरों को देंगे ऑनलाइन क्लास
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब बच्चों, युवा और वरिष्ठ क्रिकेटरों को ऑनलाइन कोचिंग देने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी इस ऑनलाइन कोचिंग में 6-8 आठ साल के बच्चों के साथ-साथ सीनियर लेवल के भी क्रिकेटर्स भी ट्रेनिंग ले सकेंगे। धोनी यह पहल आर्का स्पोर्ट्स के साथ मिल कर कर रहे हैं। दो जुलाई को खुद महेंद्र सिंह धोनी इसकी शुरुआत करेंगे।
विश्व भर में चलेगा क्लास
महेंद्र सिंह धोनी और आर्का स्पोर्ट्स का लक्ष्य इसे सिर्फ भारत तक सीमित रखना नहीं है। इनका लक्ष्य पूरे विश्व में इस तरह की कोचिंग का चेन शुरू करने का है। मिली खबर के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए 200 कोच की नियुक्ति की जा चुकी है और खिलाड़ियों के लिए कोचिंग दो जुलाई से शुरू हो जाएगी।
कुलिनन बन सकते हैं डायरेक्टर
माही (Mahi) के इस प्रोजेक्ट से दक्षिण अफ्रीका (Former Cricketer of South Africa) के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज डेरिल कुलिनन (Daryll Cullinan) भी जुड़ गए हैं। मिली खबर के अनुसार, वह इस योजना के डायरेक्टर बनाए गए हैं। इसके साथ ही धोनी दुबई में बंद पड़े अपने कोचिंग सेंटर को दोबारा से शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। कुछ कानूनी अड़चनों के कारण धोनी का दुबई स्थित कोचिंग सेंटर बंद पड़ा है।