यहां देखें शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर की फोटो
यह भी पढ़ें— क्रिकेट के कौन से नियम में लिखा है कि 30 की उम्र के बाद टीम में चयन नहीं हो सकता: शेल्डन जैक्सन
केदार जाधव ने किया कमेंट
टीम इंडिया के बल्लेबाज केदार जाधव ने धवन और ठाकुर की इस तस्वीर पर एक कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये वाकई रेयर कांबिनेशन है।’ गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर, विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड रवाना हुई टीम का हिस्सा हैं। लगता है धवन, ठाकुर को काफी मिस कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी फीलिंग्स जाहिर की हैं। क्योंकि धवन इंग्लैंड रवाना हुई टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़ें— टेस्ट में डेब्यू करने के बाद गेंदबाज रॉबिन्सन ने मांगी माफी, नस्लवादी और लिंगभेद को लेकर किए थे ट्वीट
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ए के कप्तान हो सकते हैं धवन
सीनियर टीम इंग्लैंड रवाना हो गई है। जहां उसे न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना हैं और इसके बाद इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर भारत की और से जुलाई में टीम इंडिया ए भेजी जाएगी। इस टीम में ज्यादार युवा खिलाड़ी होंगे। धवन को भी इसी टीम में चुना गया है। उनके अनुभव देखते हुए उन्हें टीम इंडिया ए की कप्तानी सौंपी जा सकती है। राहुल द्रविड़ इस टीम के मुख्य कोच होंगे। यहां पर टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं।