आपस में भिड़े शिखर और भुवनेश्वर कुमार
श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार फुटबॉल गेम में एक—दूसरे को चुनौती देते नजर आए। दरअसल, एक फुटबॉल गेम के दौरान शिखर और भुवनेश्वर दोनों एक—दूसरे के विपक्ष मैच खेलते नजर आए। बीसीसीआई ने इस पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने की विराट कोहली के साथ ऐसी हरकत, जीत के जश्न में पार की सारी हदें
कौन जीत रहा है शिखर या भुवनेश्वर
दरअसल, बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शिखर और भुवनेश्वर एक फुटबॉल मैच में एक—दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। बीसीसीआई ने यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’कौन जीत रहा है यह मैच, शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार।’
यह भी पढ़ें— विराट कोहली ने भी दिया था एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी को बड़ा झटका, करोड़ों रुपयों को मार दी थी ठोकर
13 जुलाई से दोनों टीमों के बीच शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होनी है। जिसके सभी मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। टीम के अधिकतर प्रमुख खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए कुछ युवा चेहरों को टीम में जगह दी है। इसमें देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ 25 सदस्यीय टीम और 20 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के साथ हेड कोच के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।