scriptBGT खत्म होते ही अपने राज्यों की टीम से जुड़े ये स्टार खिलाड़ी, इस डोमस्टिक टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेलते दिखेंगे | Devdutt Padikkal, Prasidh Krishna and Abhimanyu Easwaran available for Vijay Hazare Trophy knockouts | Patrika News
क्रिकेट

BGT खत्म होते ही अपने राज्यों की टीम से जुड़े ये स्टार खिलाड़ी, इस डोमस्टिक टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेलते दिखेंगे

विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लंबे टूर के बाद ब्रेक का अनुरोध किया है। वहीं बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच से पहले प्रसिद्ध और पड़िक्कल के 10 जनवरी तक कर्नाटक टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 02:31 pm

Siddharth Rai

IND vs AUS 5th Test Probable Playing XI
Vijay hazare Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय टीम को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के लिए अपनी – अपनी टीम से जुड़ गए हैं। वहीं ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सेमीफाइनल से तमिलनाडु की टीम से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पडिक्कल और प्रसिद्ध सिडनी से बुधवार को भारतीय टीम के साथ प्रस्थान करेंगे लेकिन अभिमन्यु को एक दिन पहले ही भारत आने की अनुमति मिल गई थी। क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने उनकी उड़ान का टिकट एक दिन पहले ही बुक कर दिया था। वह ऑस्ट्रेलिया से पहले सिंगापुर और फिर अहमदाबाद आएंगे, इसके बाद वहां से बड़ौदा आकर अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। अभिमन्यु के लिए ऐसा पहली बार होगा कि वह दो महीनों के बाद किसी मैच का हिस्सा बनेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला।
प्री-क्वार्टरफाइनल में बंगाल का मुकाबला हरियाणा के साथ है। अभिमन्यु आज टीम के साथ अभ्यास भी करेंगे। बंगाल की टीम के एक और सदस्य आकाशदीप पीठ में लगी हल्की चोट के कारण विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इसी चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफा अंतिम टेस्ट का हिस्सा नहीं ले पाये थे। स्वदेश लौटने के बाद वह सीधे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरू जाएंगे।
विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लंबे टूर के बाद ब्रेक का अनुरोध किया है। वहीं बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच से पहले प्रसिद्ध और पड़िक्कल के 10 जनवरी तक कर्नाटक टीम में शामिल होने की उम्मीद है। पडिक्कल को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। इस मैच को भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से जीता था। लेकिन रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद उन्हें किसी भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / BGT खत्म होते ही अपने राज्यों की टीम से जुड़े ये स्टार खिलाड़ी, इस डोमस्टिक टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेलते दिखेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो