सौरभ तिवारी की कप्तानी वाली ईस्ट जोन ने 57 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद पराग ने टीम को बखूबी संभालते हुए जिम्मेदारीपूर्वक बल्लेबाजी की। पराग ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और महज 84 गेंदों में 4 चौके और 8 सिक्स की मदद से अपना शतक पूरा किया।
पराग ने छठे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर 182 गेंदों में 235 रनों की ठोस साझेदारी निभाई और टीम को 300 के करीब पहुंचाने में मदद की। पराग ने इस मैच में 102 गेंदों में 5 चौके और 11 सिक्स की मदद से 131 रन की पारी खेली। यह उनके लिस्ट-A करियर का चौथा शतक था। ईस्ट जोन की पारी में पराग को छोड़कर ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया।
ईस्ट जोन ने इस मुकाबले में नॉर्थ जोन को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। ईस्ट जोन ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए। पराग के अलावा कुशाग्र ने 87 गेंदों में 98 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके लिस्ट-A क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा। वहीं नॉर्थ जोन की ओर से मयंक यादव 4 और हर्षित राणा 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।