scriptDPL 2024: प्रियांश आर्य ने कर ली युवराज सिंह की बराबरी, एक ओवर में उड़ा दिए 6 छक्के | Delhi premier League-t20-priyansh-arya-becomes-first-player-to-hit-six-sixes-in-an-over-in-tournament | Patrika News
क्रिकेट

DPL 2024: प्रियांश आर्य ने कर ली युवराज सिंह की बराबरी, एक ओवर में उड़ा दिए 6 छक्के

DPL 2024: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश ने शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के मनन भारद्वाज द्वारा फेंके गए ओवर में छह छक्के लगाए।

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 05:12 pm

Vivek Kumar Singh

Priyansh Arya
Priyansh Arya Six Sixes: सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, प्रियांश ने शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के मनन भारद्वाज द्वारा फेंके गए ओवर में छह छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया और 50 गेंदों में कुल 120 रन बनाए। प्रियांश ने मनन भारद्वाज के ओवर को टारगेट किया। उन्होंन इस ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेजा। दूसरी गेंद पर उन्होंने घुटने पर बैठकर डीप मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स जड़ा। ओवर की तीसरी गेंद पर प्रियांश ने फिर लॉन्ग-ऑन पर सिक्स जड़ा। इसके बाद अगली तीन गेंदों पर भी छक्के जड़ उन्होंने एक ओवर में छह छक्के पूरे किए। इस दौरान गेंदबाज पूरी तरह लाचार दिखा।

घरेलू टी20 में 6 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

प्रियांश घरेलू टी20 मैचों में छक्के लगाने वाले रॉस व्हाइटली (2017), हजरतुल्लाह जजई (2018) और लियो कार्टर (2020) के क्लब में शामिल हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी (दो बार) ने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रियांश ने 50 गेंदों पर 10 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 240 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। दूसरे छोर पर उनके बल्लेबाजी साथी आयुष बदौनी ने भी साउथ दिल्ली की टीम के लिए शतक जड़ा और 55 गेंदों पर 165 रन बनाए, जिसमें 300 की स्ट्राइक रेट से आठ चौके और दस छक्के शामिल थे।
दोनों के प्रयासों से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 308/5 का विशाल स्कोर बनाया, जो टी20 में किसी बल्लेबाजी टीम द्वारा 300+ स्कोर हासिल करने का दूसरा मौका था। प्रियांश और बदौनी ने 103 गेंदों पर 286 रनों की साझेदारी की, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / DPL 2024: प्रियांश आर्य ने कर ली युवराज सिंह की बराबरी, एक ओवर में उड़ा दिए 6 छक्के

ट्रेंडिंग वीडियो