घरेलू टी20 में 6 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
प्रियांश घरेलू टी20 मैचों में छक्के लगाने वाले रॉस व्हाइटली (2017), हजरतुल्लाह जजई (2018) और लियो कार्टर (2020) के क्लब में शामिल हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी (दो बार) ने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रियांश ने 50 गेंदों पर 10 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 240 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। दूसरे छोर पर उनके बल्लेबाजी साथी आयुष बदौनी ने भी साउथ दिल्ली की टीम के लिए शतक जड़ा और 55 गेंदों पर 165 रन बनाए, जिसमें 300 की स्ट्राइक रेट से आठ चौके और दस छक्के शामिल थे। दोनों के प्रयासों से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 308/5 का विशाल स्कोर बनाया, जो टी20 में किसी बल्लेबाजी टीम द्वारा 300+ स्कोर हासिल करने का दूसरा मौका था। प्रियांश और बदौनी ने 103 गेंदों पर 286 रनों की साझेदारी की, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।