क्रिकेट

DPL 2024: ईशांत शर्मा कहर बरपाने के लिए तैयार, ऋषभ पंत के साथ पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलेंगे दिल्ली प्रीमियर लीग

Ishant Sharma in DPL 2024: पुरानी दिल्ली 6 का मुकाबला मंगलवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा और बुधवार को वेस्ट दिल्ली लायंस से होगा।

नई दिल्लीAug 20, 2024 / 04:27 pm

Vivek Kumar Singh

Delhi Premier League 2024: पुरानी दिल्ली 6 के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मैदान पर वापस आने और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। पुरानी दिल्ली 6 का मुकाबला मंगलवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा और बुधवार को वेस्ट दिल्ली लायंस से होगा। ईशांत, जिन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2024 में सफेद बॉल मैच खेला था, अब डीपीएल में मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक हैं।
ईशांत ने एक बयान में कहा, “डीपीएल की तैयारी अच्छी रही है। आईपीएल के बाद मुझे अभ्यास के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बस थोड़ी तैयारी करनी है और फिर आप मुझे मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देंखेंगे।” इशांत अपने विशाल अनुभव के माध्यम से युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पुरानी दिल्ली 6 के युवा खिलाड़ी ईशांत शर्मा के साथ अपने सफर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। ईशांत ने पिछले सप्ताह कहा, “युवा खिलाड़ियों के लिए मेरा संदेश है कि कड़ी मेहनत करते रहें और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें, यह प्रारूप चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन अगर आप अपनी क्षमताओं पर भरोसा करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो आप किसी भी प्रारूप में कमाल कर सकते हैं।”
पुरानी दिल्ली 6 के टीम मालिक आकाश नांगिया ने कहा, “ईशांत शर्मा पुरानी दिल्ली 6 में बहुत अनुभव लेकर आए हैं। उनका मार्गदर्शन और सलाह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अमूल्य है। टीम में उनके जैसा खिलाड़ी होने से पूरी टीम को सीखने का मौका मिलता है। वह नियमित रूप से ट्रेनिंग सेशन में शामिल होते हैं और हम सभी उनकी गेंदबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

पुरानी दिल्ली 6 की पूरी टीम

ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा और लक्ष्मण।

Hindi News / Sports / Cricket News / DPL 2024: ईशांत शर्मा कहर बरपाने के लिए तैयार, ऋषभ पंत के साथ पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलेंगे दिल्ली प्रीमियर लीग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.