बेथ मूनी ने बताया कि उनकी टीम इस अहम मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं, मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम में एक बदलाव हुआ है। तितास साधू की जगह मिन्नू मणि को प्लेइंग 11 में जगह मिली है। गुजरात जायंट्स की टीम डबल्यूपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है। वहीं दिल्ली टेबल टॉप कर चुका है और फ़ाइनल में जगह बना चुका है। ऐसे में यह मुक़ाबला महज औपचारित है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, फीबी लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथराइन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप।