दिल्ली कैपिटल्स ने केवल चार खिलाड़ियों अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की तलाश थी। सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को फ्रेंचाइजी द्वारा केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में साइन करने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली को आईपीएल 2025 के लिए एक कप्तान मिल जाएगा। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्थ जिंदल ने जेद्दा में पहले दिन के ऑक्शन के बाद खुलासा किया कि राहुल और अक्षर पटेल दोनों अगले सत्र में टीम की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें
पर्थ टेस्ट मैच में हार के लिए इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लगाई लताड़, कहा- मजबूरी में बदलाव…
रिपोर्ट की माने तो उन्होंने कहा, हम शीर्ष क्रम में स्थिरता की तलाश कर रहे थे। कोई ऐसा खिलाड़ी जिसके पास अच्छा खासा अनुभव हो। जो पारी को आगे बढ़ा सके। मुझे लगता है कि केएल राहुल ऐसा खिलाड़ी है जिसने आईपीएल के हर सीजन में लगातार 400 से ज्यादा रन दिए हैं। मुझे लगता है कि कोटला की विकेट उसके लिए अनुकूल होगी। हम उन्हें पाकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि हमारे पास युवा बल्लेबाजी लाइनअप है। केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों ही टीम की अगुआई करेंगे। केएल राहुल की बल्लेबाजी और अनुभव टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।
यह भी पढ़ें