लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरने के बाद सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया और इसमें कई क्रिकेटर भी कूद पड़े। दरअसल, इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी 40 गेंदों में 17 रन की जरूरत थी। वहीं भारत को मात्र एक विकेट और चटकाना था। क्रीज़ पर चार्लोट डीन और फ्रेया डेविस बल्लेबाजी कर रहीं थी। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 49 गेंदों में 35 रन की साझेदारी हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि यह मैच इंग्लैंड निकाल लेगा। लेकिन तभी दीप्ति शर्मा 44वां ओवर डालने आईं और कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद हर किसी को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की याद आ गई और क्रिकेट जगह में एक नया विवाद छिड़ गया।
क्या है पूरा मामला –
दीप्ति ने अपने ओवर की तीसरी गेंद फेंकने से पहले चार्लोट को मांकडिंग कर आउट कर दिया। जब दीप्ति गेंद डालने जा रही थी तभी चार्लोट नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज़ छोड़कर बाहर निकल गई और दीप्ति ने उन्हें रन आउट कर दिया, जिसे थर्ड अंपायर ने भी सही ठहराया और भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा।
इंग्लैंड क्रिकेटर्स तिलमिला गए –
दीप्ति ने जो किया वो आईसीसी के नए नियम के तहत सही है, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम बिलिंग्स और जेम्स एंडरसन समेत इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है। हालांकि भारतीय क्रिकेटरों खासकर वीरेंद्र सहवाग ने भी पलटवार करते हुए उन्हें नियम को पढ़ने की हिदायत दे दी। वहीं अश्विन ने लिखा, ‘आज तुम ट्रेंड क्यों कर रहे हो अश्विन आज तो दूसरे हीरो गेंदबाज की बारी है।’
क्या कहता है नियम
आईसीसी ने इसी साल कई नए नियम बनाए जिसमें नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करना भी शामिल है। इस नियम के अनुसार एमसीसी का अनुच्छेद 41.16.1 कहता है कि यदि नॉन स्ट्राइक बैटर किसी भी समय गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ता है और वह गेंदबाज नॉन स्ट्राइक पर उसे रन आउट करता है, तो उसे आउट दिया जाएगा और यह रन आउट की श्रेणी में आएगा।