scriptIND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतते ही दीपक हुड्डा के नाम दर्ज हो जाएगा ये अनोखा रिकॉर्ड | Deepak hooda set to make world record in ODI against zimbabwe | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतते ही दीपक हुड्डा के नाम दर्ज हो जाएगा ये अनोखा रिकॉर्ड

हुड्डा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अबतक 14 मैच खेले हैं। जिसमें नौ टी20 और पांच वनडे मैच शामिल हैं। भारत को इन सभी मैचों में जीत मिली है। इस समय वह दुनिया के मात्र दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

Aug 17, 2022 / 05:20 pm

Siddharth Rai

hooda.png

Deepak Hooda India vs zimbabwe ODI series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगा। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

हुड्डा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अबतक 14 मैच खेले हैं। जिसमें नौ टी20 और पांच वनडे मैच शामिल हैं। भारत को इन सभी मैचों में जीत मिली है। इस समय वह दुनिया के मात्र दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला इस मामले में अभी भी पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा 15 मैच जीते हैं।

ऐसे में अगर हुड्डा एक मैच और जीत जाते हैं तो वे इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और रोमानिया के शांतनु वशिष्ठ हैं। मिलर और शांतनु वशिष्ठ ने 13-13 मैच जीते हैं। बता दें कि दोनों टीमें 6 साल बाद एकदूसरे के आमने-सामने हैं। आखिरी बार भारत और जिम्बाब्वे के बीच कोई इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को खेला गया था। तब हरारे टी20 मैच में भारत ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी।

जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी बार अक्टूबर 1998 में जीत दर्ज की थी। तब भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे पर एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी, जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले फरवरी 1997 में एक वनडे मैच की सीरीज में जिम्बाब्वे ने भारत को हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं। इसमें दो जिम्बाब्वे ने जीती, जबकि 14 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। साथ ही तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतते ही दीपक हुड्डा के नाम दर्ज हो जाएगा ये अनोखा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो