गाय के पेट पर चलाई फिल्म तो लोग बोले-‘हे भगवान, 2020 जल्द खत्म करो’
लॉकडाउन में 18 साल बाद घर लौटा
बेचन को जब लॉकडाउन में कहीं भी काम नहीं मिला तो वह 18 साल बाद फिर एक ट्रक की मदद से पादरी बाजार लौट आया। उस समय उसके घर पर उनकी बेटियां थी, जो उन्हें देखकर हैरान रह गई। वह खुशी के मारे फूले नहीं समा रही थी। एक की शादी होने वाली थी और दो की पहले हो चुकी थी। जब बेचान कमाने गया था कि तो उनकी बेटियां छोटी थीं। अब वह बड़ी हो गई थीं।
इस शहर की सड़कों को हो गया था कैंसर, पूरा शहर कराना पड़ा था खाली, तोड़ दिए गए थे मकान और…
घर छोड़कर चली गई पत्नी
बेचान की पत्नी पीहर गई हुई थी, जब वह अपने पीहर से लौटी तो वह घर छोड़कर चली गई। क्योंकि वह उनका कहना है कि जब वह गरीब से गुजर रहे थे तो उन्हें हमारी याद नहीं आई। अब जब काम नहीं मिला तो वह लौट आ गए। उस व्यक्त मैंने अपने बच्चों का लालन—पालन करने के लिए लोगों के घरों में चौका-बर्तन किया था। उनका कहना है कि ऐसे पति की जरूरत नहीं है, जो अपने घर और परिवार का ध्यान न रख सके।