क्रिकेट

DC vs SRH: डेविड वॉर्नर की वापसी से ये दिग्गज होगा बाहर, देखें दिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 23 मुक़ाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबले जीते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मुक़ाबले अपने नाम किए हैं।

नई दिल्लीApr 20, 2024 / 12:15 pm

Siddharth Rai

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का 35वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीम अपने विजई रख को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरेंगी।

एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन के मुक़ाबले इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने छह में से चार मुक़ाबले जीते हैं और आठ अंक के साथ अंक तालिका पर चौथे स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अबतक का सफर मिला जुला रहा है। टीम ने सीजन की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की। फिर एक मैच जीता और उसके बाद फिर लगातार उन्हें दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेले गए पिछले दो मुकाबलों में जीत मिली है। वह सात मैच में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। पिछले मुक़ाबले में गुजरात को दिल्ली ने बड़े अंतर से हराया था, जिसके चलते उनका नेट रनरेट सुधर गया है। जिसका उन्हें लीग स्टेज के अंत में फायदा मिल सकता है।

ये बदलाव कर सकती हैं टीमें –
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले दो मुकाबलों से काफी संतुलित नज़र आई है। लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब फिट हो गए हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में दिल्ली उन्हें कैरेबियाई पूर्व कप्तान शाई होप की जगह टीम में शामिल कर सकती है। इसके अलावा टीम कोई अन्य बदलाव नहीं करेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही जाना चाहेगी।

हेड टू हेड –
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 23 मुक़ाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबले जीते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मुक़ाबले अपने नाम किए हैं। इससे पहले दोनों टीम जब आख‍िरी बार एक-दूसरे से भ‍िड़ी थीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से मैच जीत लिया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल.

सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मार्कंडे

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs SRH: डेविड वॉर्नर की वापसी से ये दिग्गज होगा बाहर, देखें दिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.