क्रिकेट

DC vs KKR: ऋषभ पंत का केकेआर से हार के बाद छलका दर्द, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

DC vs KKR: आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला बुधवार रात विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्‍ली का 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। मैच हारने के बाद दिल्‍ली का हश्र देख कप्तान ऋषभ पंत का दर्द भी छलका है।
 

Apr 04, 2024 / 08:32 am

lokesh verma

DC vs KKR: आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला बुधवार रात विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्‍ली का 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्‍स पॉइंट्स टेबल में अब 9वें नंबर पर पहुंच गई है। मैच हारने के बाद दिल्‍ली का हश्र देख कप्तान ऋषभ पंत का दर्द भी छलका है। उन्‍होंने कहा कि टीम और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने और अगले मैच में मजबूती से वापसी का समय आ गया है। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्‍ली के सामने 273 रनों का विशाल लक्ष्‍य रखा था, लेकिन डीसी की पूरी टीम सिर्फ 166 रनों पर सिमट गई। केकेआर आईपीएल के इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद कहा कि हमारे गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई। दिन हमारा नहीं था। एक बल्‍लेबाजी यूनिट के रूप में हमने टार्गेट का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत को लेकर बात की और हम इस तरह मैचों में इसी तरह से देखते हैं। क्योंकि लक्ष्‍य का पीछा नहीं करने से बेहतर है कि आप लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑलआउट हो जाएं।

ऋषभ पंत से हुई बड़ी भूल

बता दें कि इस मैच कप्‍तान ऋषभ पंत से एक बड़ी चूक हुई थी। जब केकेआर के सुनील नरेन 24 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब एक गेंद बल्‍ले का किनारा लेते हुए पंत के ग्‍लब्‍स में गई थी। पंत को लगा कि गेंद ने बल्‍ले का किनारा नहीं लिया है, जबकि मिचेल मार्श को आवाज सुनाई दी थी। मार्श ने पंत से डीआरएस लेने को भी कहा। जब तक पंत रिव्यू लेने का फैसला ले पाते तब तक समय खत्‍म हो चुका था।

बोले- शोर और स्‍क्रीन पर टाइमर की वजह से नहीं ले सके रिव्‍यू

ऋषभ में पंत ने इस गलती पर कहा कि मुझे लगता है कि शोर काफी था। कुछ समस्‍या के चलते स्क्रीन पर टाइमर भी नहीं दिखा सका। लेकिन कुछ चीजों को आप आप नियंत्रित कर सकते हैं, कुछ को नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब टीम और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही अगले मैच में मजबूती से वापसी का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें

कौन हैं 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी? जिसने IPL की डेब्यू पारी में रचा इतिहास

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs KKR: ऋषभ पंत का केकेआर से हार के बाद छलका दर्द, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.