scriptजडेजा ने लगाया गगनचुंबी छक्का, रोड पर गिरी गेंद को उठाकर भागा ये शख्स, वीडियो वायरल | DC Vs CSK Watch Video od Ravindra Jadeja hit a six, man stealing ball | Patrika News
क्रिकेट

जडेजा ने लगाया गगनचुंबी छक्का, रोड पर गिरी गेंद को उठाकर भागा ये शख्स, वीडियो वायरल

जडेजा (ravindra jadeja) ने दिल्ली (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में एक गगनचुंबी Six जड़ा और गेंद स्टेडियम से बाहर रोड पर जाकर गिरी। जैसे ही राहगिर ने गेंद को देखा तो वह गेंद उठाकर भाग गया। इस पूरे वाकय का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है….

Oct 20, 2020 / 08:56 am

भूप सिंह

jadeja.jpg

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) स्पिन गेंदबाजी के साथ हार्ड हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं। उन्होंने ऐसा ही एक कारनामा दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के खिलाफ मैच में कर दिखाया। दरअसल, जडेजा (jadeja) ने दिल्ली (delhi) के खिलाफ मैच में एक गगनचुंबी Six जड़ा और गेंद स्टेडियम से बाहर रोड पर जाकर गिरी। जैसे ही राहगिर ने गेंद को देखा तो वह गेंद उठाकर भाग गया। इस पूरे वाकय का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है।

Dhoni ने एक ही मैच में बनाए ये 3 धांसू रिकॉर्ड्स, संजू सैमसन का लिया अद्भुत कैच, वीडियो वायरल

खेली थी 33 रनों की पारी
मजे की बात यह रही कि जिस गेंद पर जडेजा ने Six मारा था वह गेंद वहां से गुजर रहे एक शख्स ने अपने पास रख ली। दरअसल, जडेजा ने 18वें ओवर में दिल्ली के गेंदबाज तुषार पांडे की पांचवीं बॉल पर यह गगनचुंबी Six जड़ा था। इस मैच में उन्होंने अपनी इमेज के हिसाब से 13 गेंद पर 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेेली थी।

IPL 2020 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया

 

https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

5 विकेट से हार गई थी चेन्नई
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। धवन (101) ने शानदार शतक लगाया। जडेजा के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने तीन छक्के लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / जडेजा ने लगाया गगनचुंबी छक्का, रोड पर गिरी गेंद को उठाकर भागा ये शख्स, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो