क्रिकेट

IPL 2025 Retention: दिल्ली और KKR ने चौंकाया, CSK ने धोनी को फिर दिया मौका, यहां देखें सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने उन नामों का एलान कर दिया है, जिन्हें वह आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करना चाहते हैं।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 06:54 pm

Siddharth Rai

IPL 2025 Retention full list: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। जिसका ऐलान आज हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चौंकाया है।
मुंबई इंडियंस –
मुंबई ने पांचों कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ही रहेंगे। मुंबई ने अपने कोर पर फोकस किया है और भारतीय खिलाड़ियों को बनाए रखा है। अब मुंबई के पास एक राइट टू मैच कार्ड है और पांचों कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की वजह से ऑक्शन में मुंबई की टीम एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकेगी। मुंबई के लिए ईशान को रिलीज करना बड़ा फैसला है।
जसप्रीत बुमराह – 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव – 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या – 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा – 16.30 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा – 8 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद-
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और पांचों कैप्ड खिलाड़ी हैं। मुंबई की तरह ऑक्शन में इनके पास राइट टू मैच कार्ड से एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका मिलेगा।
हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ रुपये
पैट कमिंस – 18 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपये
ट्रेविस हेड – 14 करोड़ रुपये
नीतीश रेड्डी – 6 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स-
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल खेलते दिखेंगे। ऐसे में अब चेन्नई ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़
रवींद्र जडेजा – 18 करोड़
मथीशा पथिराना – 13 करोड़
शिवम दुबे – 12 करोड़
एमएस धोनी – 4 करोड़ (अनकैप्ड)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु –
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन खिलाड़ियो को रिटेन किया है। टीम ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। आरसीबी ने दो कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। ऐसे में वे ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से दो कैप्ड और एक अनकैप्ड अपने साथ जोड़ सकते हैं।
विराट कोहली – 21 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार – 11 करोड़ रुपये
यश दयाल- 5 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स –
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया है। केकेआर ने चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। ऐसे में अब ऑक्शन में उनके पास राइट टू मैच कार्ड यूज करने का कोई मौका नहीं है।
रिंकू सिंह – 13 करोड़
सुनील नरेन – 12 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल – 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा – 4 करोड़ (अनकैप्ड)
रमनदीप सिंह – 4 करोड़ (अनकैप्ड)

राजस्थान रॉयल्स –
राजस्थान रॉयल्स ने भी कुछ चौंकाने वाले फैसले किए हैं। 2008 की चैम्पियन टीम ने संजू सैमसन को अपना कप्तान बनाए रखा है। लेकिन जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट,रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है। टीम ने पांच कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है।
संजू सैमसन – 18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़ रुपये
रियान पराग – 14 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल – 14 करोड़ रुपये
सिमरन हेटमायर – 11 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)

दिल्ली कैपिटल्स –
दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली ने फ्रेजर मैकगर्क जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी जगह नहीं दी है। फ्रेंचाईजी ने तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। दिल्ली के पास ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा।
अक्षर पटेल – 16.5 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव – 13.25 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स – 10 करोड़
अभिषेक पोरेल – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)

पंजाब किंग्स –
पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, अर्शदीप सिंह, जीतेश शर्मा और कगिसो रबादा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। अब पंजाब के पास ऑक्शन में चार राइट टू मैच कार्ड हैं।
शशांक सिंह – 5.5 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)
प्रभसिमरन सिंह – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)

गुजरात टाइटंस –
गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इनमें से तीन कैप्ड खिलाड़ी हैं। गुजरात ने डेविड मिलर और मोहित शर्मा को रिलीज कर दिया है। अब ऑक्शन में गुजरात के पास राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा।
राशिद खान – 18 करोड़
शुभमन गिल -16.50 करोड़
साई सुदर्शन – 8.50 करोड़
राहुल तेवतिया – 4 करोड़ (अनकैप्ड)
शाहरुख खान – 4 करोड़ (अनकैप्ड)

लखनऊ सुपर जाएंट्स –
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाईजी ने तीन कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। ऐसे में अब वे ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकते हैं।
निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई – 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)
आयुष बडोनी- 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Retention: दिल्ली और KKR ने चौंकाया, CSK ने धोनी को फिर दिया मौका, यहां देखें सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.