क्रिकेट

स्टेडियम में बैठकर भारत और न्यूजीलैंड का मुक़ाबला देखेंगे डेविड बेकहम, यूनिसेफ के लिए देंगे संदेश

UNICEF के गुडविल एम्बेसडर डेविड बेकहम गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगा।

Nov 15, 2023 / 11:03 am

Siddharth Rai

David Beckham India vs New Zealand, Semi-Final, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी-फाइनल मुक़ाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले को देखने कई बड़ी हस्तियां स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। इस दौरान इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम भी इस मैच का लुत्फ़ उताएंगे।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के गुडविल एम्बेसडर के रूप में पहले से ही भारत में हैं, ऐसे में वे गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के इस पूर्व स्टार की भारत में बहुत फैन फॉलोइंग है। ऐसे में उनका वानखेड़े आना क्रिकेट के इस बड़े मुकाबले को और उत्साह से भर सकता है।

भारत दौरे के दौरान बेकहम ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ तस्वीर भी शेयर की। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘गुजरात में यूनिसेफ के साथ कुछ अविश्वसनीय रूप से विशेष दिन। यूनिसेफ बच्चों और उनके परिवारों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर जो काम कर रहा है, उसे प्रत्यक्ष रूप से देखना एक बड़ा सौभाग्य है। मैंने यहां जो ऊर्जा और नवीनता देखी है वह बहुत प्रेरणादायक है। मुझे बच्चों की कहानियां और भविष्य के लिए उनकी आशाएं और सपने सुनना बहुत पसंद आया। जब हम युवाओं को सशक्त बनाते हैं, तो हम देखते हैं कि वे अपने समुदायों में क्या बदलाव ला सकते हैं।’

बता दें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में भारत न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगा। उस मैच में कीवी टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 18 रन से हराया था। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मुक़ाबले जीते हैं। इनमें से अधिकांश मुक़ाबले एकतरफा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / स्टेडियम में बैठकर भारत और न्यूजीलैंड का मुक़ाबला देखेंगे डेविड बेकहम, यूनिसेफ के लिए देंगे संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.