डैरेन सैमी ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से एक सभी प्रारूप के खिलाड़ी होंगे। मैं उन्हें अपने टीम में शामिल करने को लेकर इंतजार नहीं कर सकता। लेकिन सबकी एक प्रक्रिया है और मैं और चयनकर्ता उसी प्रक्रिया के अनुसार काम करते हैं। मैं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक मुख्य टीम तैयार कर रहा हूं और शमार हमारी उन योजनाओं का हिस्सा हैं।’
सैमी ने कहा, ‘हम शमार को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अगर वह चोटिल हैं तो हम भी चाहेंगे कि वह घर जाएं और आराम करें। यह पहली बार है जब वह अपने घर से इतनी दूर थे। हम उनके लिए जो भी करेंगे, वह योजना के अनुसार होगा। मैं चाहता हूं कि हमारी एकदिवसीय टीम भी शमार से प्रेरणा ले।’
उल्लेखनीय है कि शमार चोटिल हैं और उन्होंने आईएलटी20 से भी अपना नाम वापस ले लिया है। सैमी ने बताया कि उनकी योजना है कि शमार सीमित ओवर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रूके। हालांकि शमार ने कहा कि वह घर जाकर अपने परिवार के साथ गाबा टेस्ट की जीत का जश्न मनाना चाहते हैं।