क्रिकेट

शमार जोसेफ ने बढ़ाई डैरेन सैमी की सिरदर्दी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए होंगे टीम में शामिल

शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। जोसेफ ने गाबा में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Feb 01, 2024 / 06:37 pm

Siddharth Rai

Shamar Joseph, West Indies, T20 World Cup 2024: गाबा टेस्ट के हीरो शमार जोसेफ को वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। वेस्ट इंडीज के सीमित ओवर क्रिकेट के कोच डैरेन सैमी ने कहा कि शमार जोसेफ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने मजबूत दावेदारी पेश की है।


डैरेन सैमी ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से एक सभी प्रारूप के खिलाड़ी होंगे। मैं उन्हें अपने टीम में शामिल करने को लेकर इंतजार नहीं कर सकता। लेकिन सबकी एक प्रक्रिया है और मैं और चयनकर्ता उसी प्रक्रिया के अनुसार काम करते हैं। मैं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक मुख्य टीम तैयार कर रहा हूं और शमार हमारी उन योजनाओं का हिस्सा हैं।’

सैमी ने कहा, ‘हम शमार को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अगर वह चोटिल हैं तो हम भी चाहेंगे कि वह घर जाएं और आराम करें। यह पहली बार है जब वह अपने घर से इतनी दूर थे। हम उनके लिए जो भी करेंगे, वह योजना के अनुसार होगा। मैं चाहता हूं कि हमारी एकदिवसीय टीम भी शमार से प्रेरणा ले।’

उल्लेखनीय है कि शमार चोटिल हैं और उन्होंने आईएलटी20 से भी अपना नाम वापस ले लिया है। सैमी ने बताया कि उनकी योजना है कि शमार सीमित ओवर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रूके। हालांकि शमार ने कहा कि वह घर जाकर अपने परिवार के साथ गाबा टेस्ट की जीत का जश्न मनाना चाहते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / शमार जोसेफ ने बढ़ाई डैरेन सैमी की सिरदर्दी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए होंगे टीम में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.