क्रिकेट

दानिश कनेरिया का बड़ा बयान, देश बेचने वालों का PCB ने किया दिल से स्वागत

– हाल ही में दानिश कनेरिया ( Danish Kaneria ) को लेकर उनके साथ पाकिस्तान ( Pakistan ) में धर्म के आधार पर भेदभाव का खुलासा हुआ था

Dec 30, 2019 / 08:46 am

Kapil Tiwari

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ( Danish kaneria ) लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan Cricket Board ) की पोल खोलते हुए जा रहे हैं। कनेरिया लगातार पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। कनेरिया ने जो ताजा बयान दिया है, उसमें उन्होंने कहा है कि यहां के क्रिकेट बोर्ड ने उन खिलाड़ियों का साथ दिया है, जिन्होंने चंद पैसों के लिए मुल्क को ‘बेचने’ का काम किया है। कनेरिया ने कहा है कि मुल्क को बेचने वाले खिलाड़ियों का बोर्ड दिल खोलकर स्वागत किया है।

दानिश कनेरिया के खुलासे पर जावेद मियांदाद की टिप्पणी, कहा- उसे पाकिस्तान ने इतना कुछ दिया

वीडियो जारी कर किए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि रविवार को दानिश कनेरिया ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “जो लोग यह कह रहे हैं कि मैंने यह सब अपने चैनल के लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया है, उन्हें बता दूं कि इस बात की शुरुआत मैंने नहीं की बल्कि शोएब अख्तर ने नेशनल टेलीविजन पर इसका पहली बार जिक्र किया था।”

हिंदू धर्म में मेरी आस्था, लेकिन पाकिस्तानी होने पर भी है गर्व- दानिश कनेरिया

कनेरिया ने किसी खिलाड़ी का नहीं लिया नाम

किसी का नाम लिए बगैर कनेरिया ने कहा कि कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने मैच फिक्स किए और देश को ‘बेच दिया’ लेकिन इसके बावजूद आज वे टीम में हैं और देश के लिए खेल रहे हैं। कनेरिया ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि मैं पाकिस्तान के लिए 10 साल खेला लेकिन मैं 10 साल अपनी खून की कीमत पर खेला। मैंने क्रिकेट पिच पर अपना खून दिया। मैंने तब भी गेंदबाजी जारी रखी, जब मेरी अंगुलियों से खून निकलता रहता था। यहां तो कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने देश को ही बेच दिया और आज वे टीम में खेल रहे हैं। मैंने पैसे के लिए कभी अपने देश को नहीं बेचा।”

 

Hindi News / Sports / Cricket News / दानिश कनेरिया का बड़ा बयान, देश बेचने वालों का PCB ने किया दिल से स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.