क्रिकेट

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

स्टेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आईपीएल में गेंदबाजी कोच के रूप में मेरे कुछ वर्षों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत धन्यवाद, दुर्भाग्य से मैं आईपीएल 2025 के लिए वापस नहीं आऊंगा।’

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 12:46 pm

Siddharth Rai

Dale Steyn Sunrisers Hyderabad bowling coach, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाजी कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम का साथ छोड़ दिया है।
स्टेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आईपीएल में गेंदबाजी कोच के रूप में मेरे कुछ वर्षों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत धन्यवाद, दुर्भाग्य से मैं आईपीएल 2025 के लिए वापस नहीं आऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैं दक्षिण अफ्रीका में एसए-20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा। एसए-20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप दो बार विजेता रहा है आइए इसे लगातार तीन बार विजेता बनाने का प्रयास करें।’
उल्लेखनीय है कि स्टेन को वर्ष 2021 के आखिर में हेड कोच टॉम मूडी के अधीन एसआरएच का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद 2023 में ब्रायन लारा ने मूडी से पदभार संभाला और 2024 सीजन से पहले, डेनियल विटोरी को नया हेड कोच के रूप में घोषित किया गया। विटोरी के नेतृत्व में एसआरएच ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हारने से पहले 2018 के बाद से अपना पहला फाइनल खेला था। स्टेन ने आईपीएल में एसआरएच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अन्य कई टीमों की फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.