क्रिकेट

World Cup: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल अंतर से हराया, फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत

वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया।
इंग्लिश टीम ने 33वें ओवर में ही हासिल किया 224 रनों का लक्ष्य।
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम।

Jul 12, 2019 / 08:26 am

Manoj Sharma Sports

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से हरा दिया।

पहली बार दुनिया को मिलेगा नया चैम्पियनः

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

खास बात ये है कि इन दोनों ही टीमों ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इससे एक बात तो तय हो गई कि इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को कोई नया विजेता ही हाथ में उठाएगा। इंग्लैंड के लिए यह लम्हा और भी खास है क्योंकि क्रिकेट का जन्म उसी के देश में हुआ था और वह इतने वर्षों तक वह वर्ल्ड कप की खिताबी जीत से दूर रहा।

इससे पहले पांच बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कंगारू टीम 49 ओवर में 223 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लिश टीम ने बड़े मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी के 33वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से सभी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। बेयरस्टो 34 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। वहीं जेसन रॉय को अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा।

रॉय ने विरोध भी किया लेकिन उनकी एक न चली और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी जमाए और 5 सिक्स भी ठोके। इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 45 और जोए रूट ने 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में सभी गेंदबाज विफल रहे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। स्टार्क के लिए यह मैच इसलिए यादगार रहा कि वे एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

(नोटः रिकॉर्ड लिस्ट नीचे दी गई है जिसे आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।)

ऑस्ट्रेलिया पारीः

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए पारी में छह चौके भी जमाए। स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने 46 और मिचेल स्टार्क ने 29 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया। मार्क वुड के खाते में एक विकेट आया।

-इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल अंतर से हराया, फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा सामना।

-इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन और जोए रूट रहे नाबाद।

-इंग्लैंड ने 33वें ओवर की पहले गेंद पर हासिल किया लक्ष्य।
-इंग्लैंड के 200 रन पूरे (30 ओवर), रूट 34*, मोर्गन 37*

-इंग्लैंड पारी के 25 ओवर पूरे। स्कोर 171/2, रूट 30*, मोर्गन 10*

…………………….

रिकॉर्डः

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सबसे कामयाब गेंदबाज बने मिचेल स्टार्कः
विकेट – गेंदबाज (वर्ल्ड कप)

27 – मिचेल स्टार्क (2019)

26 – ग्लेन मैक्ग्राथ (2007)

23 – चमिंडा वास (2003)

23 – शॉन टेट (2007)

23 – मुथैया मुरलीधरन (2007)
………………………………..

-इंग्लिश पारी के 150 रन पूरे, रूट 21* , मोर्गन 0* (21 ओवर)

-इंग्लैंड पारी के बीस ओवर पूरे, स्कोर 147/2, रूट 17*, मोर्गन 0*

-जेसन रॉय ने 65 गेंदों में खेली 85 रनों की तूफानी पारी। पारी में जमाए 9 चौके और 5 सिक्स।
-टीवी रिप्ले में नॉट आउट नजर आए जेसन रॉय।

-अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए जेसन रॉय।

-इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जेसन रॉय 85 रन बनाकर आउट।

-बेयरस्टो ने 43 गेंदों में बनाए 34 रन। पारी में 5 चौके भी मारे।
-स्टार्क ने बेयरस्टो को किया एलबीडब्ल्यू आउट।

-124 रनों पर गिरा इंग्लैंड का पहला विकेट, बेयरस्टो 34 रन पर आउट।

-16वें ओवर में इंग्लैंड ने बटोरे कुल 21 रन।

– जेसन रॉय ने स्मिथ के पहले ओवर में मारे तीन सिक्स।
-इंग्लैंड के 100 रन पूरे।

-इंग्लिश पारी के 15 ओवर पूरे, स्कोर 95/0

-जेसन रॉय ने जमाया शानदार अर्धशतक। 48 गेंदों में पूरी की फिफ्टी पारी के दौरान जमाए चार सिक्स और छह चौके।
-दोनों ओपनर्स 70 गेंदों में जोड़ चुके हैं 71 रन।

-बेटरस्टो-रॉय ने दी इंग्लैंड को दमदार शुरुआत।

-पिछले पांच ओवरों में इंग्लिश ओपनर्स ने बटोरे 40 रन।

-जॉनी बेयरस्टो 20 और जेसन रॉय 27 रन पर नाबाद।
-दस ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 50/0

-रॉय और जॉनी में पचास रनों की साझेदारी भी पूरी।

-इंग्लिश पारी के पचास रन पूरे। रॉय 27 जॉनी 20 रन पर नाबाद।
-स्टार्क के तीसरे ओवर में इंग्लिश ओपनर्स ने बटोरे 11 रन।

-इंग्लिश पारी के पांच ओवर पूरे। जेसन रॉय- 13, जॉनी बेयरस्टो- 5, स्कोर 19/0

-स्टार्क की गेंद पर जेसन रॉय ने मारा चौका।
-चौथे ओवर में आया इंग्लैंड के लिए पहला चौका।

-जेसन ने अपना दूसरा ओवर फेंका मेडन।

-पहले ओवर में दिए पांच रन।

-जेसन ने की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की शुरुआत।

-इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने की पारी की शुरुआत।

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल अंतर से हराया, फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.