World Cup 2019 में भारत की एक और बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 125 रन से दी मात
रोहित शर्मा के विकेट पर क्यों खड़ा हुआ विवाद?
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के मुकाबले में रोहित शर्मा का विकेट विवादों में घिर गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी का आगाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने किया। सधी हुई शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा छठें ओवर की आखिरी गेंद पर बीट हो गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने रिव्यू ले लिया और थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा (18) को आउट दे दिया, जबकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद पैड और बल्ले के पास से एक साथ गुजरी थी। अल्ट्रा एज में दिख रहा था कि उस समय गेंद पैड और बल्ले से एकसाथ टकराई। ऐसी स्थिति में जो फैसला दिया जाता है वो बल्लेबाज के पक्ष में होता है, लेकिन अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट करार दे दिया।
सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले के खिलाफ गुस्सा
रोहित शर्मा को गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। क्रिकेट फैंस डीआरएस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि थर्ड अंपायर के फैसले पर तो कई पूर्व क्रिकेटरों में भी नाराजगी जाहिर की है। जाहिर सी बात है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में अगर आधुनिक सुविधाओं के बाद भी अंपायर से गलत फैसले होंगे तो सवाल तो खड़े होंगे ही।
TEAM INDIA ने नहीं अपनाया ‘भगवा’ रंग, ICC के इस नियम के तहत बदली जर्सी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के विकेट को लेकर ट्वीट किया है, ”क्या रोहित शर्मा को आउट देने के लिए थर्ड अंपायर के पास पर्याप्त निष्कर्ष मौजूद था। मुझे नहीं लगता कि वो पूरी तरह आश्वस्त थे। मैदान पर मौजूद अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, इसलिए उसे सॉफ्ट सिग्नल माना जाना चाहिए था।’
रोहित के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन