csk vs srh dream11 team prediction : एक हफ्ते बाद मैदान पर उतरेगी सीएसके, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI
दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद के खिलाडिय़ों ने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो की शानदार शुरुआत दिलाई, फिर केन विलियमसन और अब्दुल समद ने मध्यक्रम में संभलकर बल्लेबाजी की, जिसके कारण हैदराबाद 160 रन से ज्यादा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
IPL 2020: CSK Vs SRH Match Preview: वॉटसन और मुरली से बड़ी पारी की उम्मीद
वहीं, गेंदबाजी में पहली बार भुवनेश्वर कुमार ने विकेट निकाले। राशिद खान, खलील अहदम और टी नटराजन ने उनका शानदार साथ निभाया। इस कारण दिल्ली जैसी युवा टीम को हराने में सनराइजर्स सफल रहे। चेन्नई के खिलाफ भी यह लय हैदराबाद को बरकरार रखनी होगी और सलामी बल्लेबाजों के साथ मध्यक्रम में केन विलियमसन और अब्दुल समद पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी, जिससे चेन्नई के खिलाफ 180 रन तक का स्कोर खड़ा कर सकें। भुनेश्वर कुमार, राशिद खान और खलील अहमद पर चेन्नई के बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी रहेगी, जिससे वे ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकें। अब बात करते हैं चेन्नई सुपर किंंग्स की।
IPL 2020: पंजाब को हराकर मुंबई शीर्ष पर, रोहित, पोलार्ड और हार्दिक ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
चेन्नई अपना पहला मैच जीतने के बाद लय खो दी है। उसके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शेन वाटसन अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। मध्यक्रम में फॉफ डू प्लेसिस ही हर मैच में अपना योगदान दे रहे हैं। लेकिन एमएस कप्तान धोनी, केदार जाधव और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। चौथे मैच में हैदराबाद के खिलाफ बड़ी स्कोर बनाने के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली और वाटसन के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व केदार जाधव को बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी।
कप्तान धोनी हैदराबाद के खिलाफ अंबाती रायुडू और इमरान ताहिर को मौका दे सकते हैं। रायुडू के आने से मध्यक्रम में प्लेसिस का अच्छा साथ मिल सकता है। गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर को विकेट निकालना पड़ेगा। पीयूस चावल व सैम कुरैन को अपना फार्म जारी रखना होगा। अगर इमरान ताहिर खेलते हैं, तो उनमें हैदराबाद की बल्लेबाजों लगाम कसने की क्षमता है। कुल मिलाकर दोनों टीमों की मैच में हार-जीत की संभावना 50-50 फीसदी है।